प्यार का अनोखा रिकॉर्ड: बेंगलुरु का लड़का गर्लफ्रेंड के 26वें बर्थडे पर 26 Km दौड़ा, Video हुआ वायरल

यह कहानी दिल छू लेगी. अविक भट्टाचार्य ने अपनी गर्लफ्रेंड का 26वां जन्मदिन मनाने के लिए पूरे 26 किलोमीटर दौड़ लगाई. पसीने से तरबतर, थकान को ठेंगा दिखाते हुए उन्होंने ये अनोखा सरप्राइज दिया, और अब वीडियो इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: आमतौर पर जन्मदिन पर लोग अपने पार्टनर को फूल, चॉकलेट या सरप्राइज डिनर गिफ्ट करते हैं, लेकिन बेंगलुरु के एक युवक ने अपने प्यार का इजहार करने का ऐसा तरीका चुना, जिसने सोशल मीडिया पर रिश्तों के मायने ही बदल दिए. यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे रिलेशनशिप स्टैंडर्ड्स बढ़ाने वाला कदम बता रहे हैं.

बेंगलुरु निवासी अविक भट्टाचार्य ने अपनी गर्लफ्रेंड के 26वें जन्मदिन पर 26 किलोमीटर दौड़ लगाकर जश्न मनाया. इस खास पल का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते लाखों लोगों के दिलों को छू गया और इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ खास वीडियो

अविक भट्टाचार्य ने यह वीडियो अपने और अपनी गर्लफ्रेंड सिमरन के जॉइंट इंस्टाग्राम अकाउंट @simranxavik से शेयर किया. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया.

सिमरन की ख्वाहिश से जुड़ा था यह रन

वीडियो की शुरुआत सिमरन से होती है, जो बताती हैं कि वह अपने जन्मदिन पर खुद 26 किलोमीटर दौड़ना चाहती थीं, लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण ऐसा नहीं कर पाईं. अपने बॉयफ्रेंड के इस सरप्राइज पर हैरानी जताते हुए वह कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि इस आदमी का मुकाबला कैसे करूं.

इसके बाद वीडियो में अविक नजर आते हैं, जो कहते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड अभी 26 साल की हुई है, इसलिए मैं उसके जन्मदिन पर 26 किलोमीटर दौड़ लगाया.

बिना ईयरफोन, सिर्फ यादों के सहारे दौड़

अविक इस रन के दौरान छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स रिकॉर्ड करते हैं और बताते हैं कि उन्होंने जानबूझकर ईयरफोन नहीं लगाए, ताकि वह पूरी तरह माइंडफुल रह सकें और सिमरन के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद कर सकें. दौड़ते हुए वह अपनी गर्लफ्रेंड की अच्छी सेहत के लिए दुआ करते हैं और कहते हैं कि अच्छा शारीरिक स्वास्थ्य ही हर चीज की बुनियाद है.

मुंबई मैराथन की तैयारी के बीच खास सरप्राइज

वीडियो में अविक यह भी बताते हैं कि वह और सिमरन करीब ढाई हफ्ते बाद होने वाली मुंबई मैराथन की तैयारी कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने इस दिन को खास बनाने के लिए यह रन पूरी तरह सिमरन को समर्पित किया.

सोशल मीडिया पर लोगो का प्रतिक्रिया

इस वीडियो ने इंस्टाग्राम यूजर्स को भावुक कर दिया. कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया. एक यूजर ने लिखा, Bro setting standards. दूसरे यूजर ने कहा, My throat just got heavy. एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “Now, should I write no way 26 times. I mean, where on earth can one find such a guy, damn.

व्यूज और लाइक्स की बाढ़

यह वीडियो 5 जनवरी 2026 को शेयर किया गया था और तब से अब तक इसे 7.5 मिलियन व्यूज और 6.8 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag