score Card

'मेरी सास हैं...', महाकुंभ मेले में खो गई सास, बहू का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, वीडियो Viral

प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. अब तक 7 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच हजारों लोग अपने परिजनों से बिछड़ चुके हैं. उन्हें मिलाने के लिए मेला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. मेले में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी सास मेले में कहीं खो गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. करोड़ों श्रद्धालु अब तक संगम के त्रिवेणी घाट पर डुबकी लगा चुके हैं. मेले में अब तक कई बाबाओं के वीडियो सामने आ चुके हैं. मेले में आए कई लोगों ने सुर्खियां बटोरीं हैं तो कई सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. मेले में अब तक हजारों को अपने परिजनों से बिछड़ चुके हैं. मेला प्रशासन उन्हें मिलाने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए स्पेशल काउंटर बनाए गए हैं. 

पुलिसकर्मी ने बंधाया ढांढस

इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रोती-बिलखती नजर आ रही है. महिला की सास मेले में खो जाती है. यह देख वो रोने लगती है. महिला को रोते देख एक अन्य महिला उसे समझाने का प्रयास कर रही है. महिला के आंसू फिर भी रुक नहीं रहे हैं. दूसरी महिला कहती है कि अनाउंसमेट कर देंगे, जगह-जगह माइक लगे हुए हैं. मिल जाएंगे. इतने सारे पुलिस वाले हैं. सब बढ़िया हैं. उनके साथ कोई है. इस बीच महिला पूछती है कि गेट पर माइक लगा होगा? इतने में एक पुलिसकर्मी बोलता है कि अनाउंस कराया जा रहा है मिल जाएंगे. पुलिसकर्मी महिला का ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहा है.

मदद के लिए आगे आए लोग

महिला आगे पूछती है कि आप अकेले हैं या फिर कोई और भी है साथ में. इसका जवाब देते हुए वो कहती है कि तीन आदमी हैं. सब लोग साथ ही थे. वो आगे बढ़ गए मालूम नहीं, पर आए एक साथ ही थे. वो आगे कहती है कि तीन आदमी हैं, एक आदमी के पास फोन है. लेकिन फोन स्विच ऑफ है.महिला उससे कहती है कि रोईए नहीं मिल जाएंगे. महिला रोते हुए कहती है कि पुलिस बोल रही है मिल जाएंगे. अलाउंस करा रहे हैं. जब महिला ने उसके रिश्तेदार के बारे में पूछा कि खोए हुए आपके कौन हैं?, तो वह कहती है कि सास है मेरी. महिला को परेशान देख लोग उसकी मदद के लिए आगे आए. 

7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

बता दें कि महाकुंभ मेले में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगाई है. महाकुंभ मेले की शुरूआत 13 जनवरी से हुई है और महाशिवरात्रि तक चलेगा. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है.

calender
19 January 2025, 01:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag