ऐसी लापरवाही देखी है कहीं, 311 बार चालान... एक स्कूटर को कीमत से ज्यादा भरना पड़ा जुर्माना
बेंगलुरु में एक स्कूटर पर इतने ज्यादा ट्रैफिक चालान कट गए कि जुर्माना उसकी कीमत से भी ज्यादा हो गया! हेलमेट न पहनने, रेड लाइट तोड़ने और गलत पार्किंग जैसी कई गलतियों के चलते 1.61 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया. पुलिस ने कई बार नोटिस भेजे, लेकिन जब सुधार नहीं हुआ, तो स्कूटर जब्त कर लिया गया. आखिर कौन है ये शख्स जो ट्रैफिक नियमों की इतनी धज्जियां उड़ा रहा था? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Karnataka: कानून तोड़ने वालों की कोई कमी नहीं, लेकिन जब कोई हद से ज्यादा नियमों की धज्जियां उड़ाए, तो वो मामला सुर्खियों में आ ही जाता है. ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है बेंगलुरु से, जहां एक स्कूटर का 311 बार चालान कट चुका था और कुल जुर्माना 1.61 लाख रुपये तक पहुंच गया.
यह रकम उस स्कूटर की असली कीमत से भी ज्यादा हो गई! सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल रही है और लोग हैरानी जता रहे हैं कि कोई व्यक्ति आखिर इतनी बार ट्रैफिक नियम तोड़ कैसे सकता है?
बार-बार नियम तोड़कर बनाया रिकॉर्ड
बेंगलुरु में यह स्कूटर केरल की रजिस्ट्रेशन प्लेट वाला था और इसके मालिक ने लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. हेलमेट न पहनना, रेड लाइट जंप करना, नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना, एकतरफा रास्ते पर गाड़ी चलाना— ऐसे तमाम नियमों को तोड़ने के कारण इस स्कूटर पर 311 चालान हो चुके थे.
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सभी चालान सड़क पर लगे कैमरों की मदद से जारी किए गए. इसका मतलब है कि स्कूटर का मालिक बार-बार नियम तोड़कर भी बेखौफ घूमता रहा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने जब उसे पकड़ने की ठानी, तो मामला बिगड़ गया.
नोटिस भेजे गए, लेकिन कोई असर नहीं
सूत्रों के मुताबिक, स्कूटर मालिक को कई बार नोटिस भेजे गए, ताकि वह अपना चालान भर दे. लेकिन उसने इन सभी नोटिसों को नजरअंदाज कर दिया. पहले यह चालान 1.05 लाख रुपये था, लेकिन जब तक उसने भुगतान नहीं किया, तब तक यह बढ़कर 1.61 लाख रुपये हो गया. इतनी बार चालान कटने के बावजूद अगर कोई नहीं सुधरे, तो पुलिस को कड़ा कदम उठाना ही था!
पुलिस ने स्कूटर जब्त कर लिया
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के लिए यह मामला शर्मनाक भी था और चुनौतीपूर्ण भी. जब सोशल मीडिया पर लोग पुलिस से सवाल करने लगे कि आखिर इतने नियम तोड़ने वाला पकड़ा क्यों नहीं जा रहा? तो पुलिस हरकत में आई. सिटी मार्केट ट्रैफिक पुलिस ने आखिरकार स्कूटर जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि बड़े स्तर पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सबक – ट्रैफिक नियमों का पालन करें
यह मामला उन लोगों के लिए एक सीख है, जो ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं. जुर्माने की रकम इतनी बढ़ सकती है कि आपकी गाड़ी से भी महंगी हो जाए! तो अगली बार जब आप बिना हेलमेट बाइक चलाने या रेड लाइट कूदने का सोचें, तो यह खबर याद रखें – क्योंकि सड़क पर कैमरे आपको हर जगह देख रहे हैं!