score Card

न्यूयॉर्क की सड़कों पर गूंजी ढोल की थाप, वॉल स्ट्रीट पर 400 बारातियों ने ऐसा डांस किया कि.... Video Viral

न्यूयॉर्क की वॉल स्ट्रीट पर 400 लोगों की भारतीय बारात ने धूम मचाते हुए देसी जश्न का अनोखा नजारा पेश किया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने ग्लोबल लेवल पर भारतीय संस्कृति की झलक दिखा दिल जीत लिया.

अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित फाइनेंशियल हब वॉल स्ट्रीट पर उस वक्त अनोखा नजारा देखने को मिला, जब भारतीय शादी की एक भव्य बारात ने वहां की सड़कों पर रंग-बिरंगा उत्सव माहौल बना दिया. न्यूयॉर्क के लोअर मैनहट्टन में करीब 400 लोगों की ये बारात पारंपरिक भारतीय पोशाकों में सजधज कर नाचती-गाती हुई पहुंची, जिसे देखकर राहगीर भी दंग रह गए.

इस देसी जश्न का वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. डीजे की तेज बीट्स पर थिरकते बाराती, दुल्हा-दुल्हन की रॉयल एंट्री और बैकग्राउंड में खड़े गगनचुंबी स्काईस्क्रेपर्स- ये दृश्य मानो बॉलीवुड फिल्म की किसी ग्रैंड क्लाइमैक्स सीन से कम नहीं था.

वॉल स्ट्रीट बनी डांस फ्लोर

इवेंट में परफॉर्म करने वाले DJ AJ ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हमने 400 लोगों की बारात के लिए वॉल स्ट्रीट को बंद कर दिया - किसने सोचा था? जीवन में एक बार होने वाला जादू. बारात में दुल्हा सुनहरे शेरवानी में और दुल्हन लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. बारात के दौरान डीजे ने 'Empire State of Mind' का ढोल बीट वर्जन भी प्ले किया, जिसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स रोमांचित हो उठे.

इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बहार

वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा- जब वो आदमी हर पार्टी में कांच की छतें तोड़कर थक जाता है, तो वह अब वॉल स्ट्रीट को डांस फ्लोर में बदल देता है! दूसरे ने कहा कि कितना मजेदार! 450 से ज्यादा मेहमान... कभी ना खत्म होने वाली बारात... और तुम! इसकी योजना बनाते हुए बहुत मजा आया. तीसरे यूजर ने लिखा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एम्पायर स्टेट ऑफ माइंड का ढोल संस्करण सुनूंगा, ये अद्भुत है. बाकी लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ यूं थीं – Wow, Insane, Unreal!

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @djajmumbai के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ ही, 29 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 

देसी कल्चर की झलक ने जीता दिल

भारतीय शादियों की रौनक और रंग-बिरंगे उत्सवों की चमक एक बार फिर ग्लोबल लेवल पर छा गई है. इस घटना ने साबित कर दिया कि देसी जश्न की बात ही कुछ और होती है– चाहे वो वॉल स्ट्रीट ही क्यों ना हो! 

calender
29 May 2025, 07:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag