7 करोड़ का गद्दा! मुंबई की महिला ने दिखाया दुनिया का सबसे महंगा मैट्रेस, जानिए क्या-क्या है इसमे खास
क्या आप यकीन करेंगे कि जिस बेड पर आप रात को चैन की नींद सोते हैं, उसकी कीमत पूरे 7 करोड़ रुपये तक हो सकती है? जी हां, अभी सोशल मीडिया पर मुंबई की एक लड़की का वीडियो तहलका मचा रहा है. इसमें वो गर्व से अपना सुपर-लक्ज़री मैट्रेस दिखाते हुए बता रही हैं कि ये कोई आम गद्दा नहीं बल्कि करीब 7 करोड़ का ख्वाबों का बिस्तर है.

मुंबई: अक्सर लोग अच्छी नींद के लिए खास गद्दों पर निर्भर रहते हैं. कुछ बिना गद्दे के सो नहीं पाते, तो कुछ बेहद चुस्त-दुरुस्त होकर ऐसा मैट्रेस चुनते हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा आराम दे सके. स्प्रिंग, फोम, लेटेक्स जैसी चीज़ों को ध्यान से जांचकर लोग आमतौर पर एक आरामदायक गद्दा खरीदते हैं. लेकिन क्या कोई गद्दा 7 करोड़ रुपये तक का भी हो सकता है? यह सुनकर कोई भी हैरान रह जाए.
मुंबई की एक इंटीरियर डिजाइनर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ऐसा ही चौंकाने वाला दावा किया है. वीडियो में एक बेहद आलीशान गद्दे को दिखाते हुए उसकी कीमत 7 करोड़ रुपये बताई गई है. यह गद्दा स्वीडन की मशहूर कंपनी Hästens Mumbai का बताया गया है, जो 1852 से हाथ से बने लग्जरी बेड बनाने के लिए जानी जाती है और राजनेताओं से लेकर दिग्गज हस्तियों तक के लिए बेड तैयार करती रही है.
‘गद्दों का रोल्स रॉयस’
वीडियो में इस लक्जरी गद्दे को गद्दों का रोल्स रॉयस कहा गया है. डिजाइनर के मुताबिक, यह पूरी तरह से हैंडमेड है और एक यूनिट तैयार करने में कुशल कारीगरों को 300 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. इसकी हर परत कपास, ऊन और घोड़े के प्राकृतिक बालों से बनाई जाती है, जिससे यह बेहद खास बन जाता है.
घोड़े के बालों की तकनीक
डिजाइनर ने वीडियो में बताया कि गद्दे में इस्तेमाल किए गए घोड़े के बाल केवल दिखाने के लिए नहीं हैं. उनके शब्दों में, घोड़े के बाल प्राकृतिक झरनों की तरह काम करते हैं, जो हवा को भीतर तक आने देते हैं. इससे गद्दा गर्मी को रोकता नहीं और सोने वाले व्यक्ति को पसीना नहीं आता. उन्होंने कहा कि इसमें फोम, लेटेक्स और कोई भी सिंथेटिक सामग्री नहीं होती, इसलिए यह और भी ज्यादा हवादार बन जाता है. इसकी प्राकृतिक बनावट इसे लंबे समय तक टिकाऊ और शरीर के अनुरूप ढलने योग्य बनाती है.
शरीर के अनुसार ढलने वाला गद्दा
वीडियो में डिजाइनर बताती हैं कि यह गद्दा समय के साथ शरीर की बनावट के हिसाब से ढल जाता है. यह मेमोरी फोम नहीं है, लेकिन उनके शब्दों में यह आपको याद रखता है. आप इस पर जितनी देर सोएंगे, यह उतना ही अच्छा लगेगा. दावा है कि इसकी प्राकृतिक परतों की वजह से सोने का अनुभव समय के साथ और बेहतर होता जाता है.


