score Card

इंग्लैंड में मिला 1000 साल पुराना सिक्कों का खजाना, नॉर्मन विजय से जुड़ा है इसका इतिहास

ब्रिटेन के समरसेट में 1000 साल पुराने चांदी के सिक्कों का खजाना मिला है, जिसे 'च्यू वैली होर्ड' कहा जा रहा है. यह खजाना इंग्लैंड की नॉर्मन विजय (1066) से जुड़ा हुआ है, जब विलियम द कॉन्करर ने इंग्लैंड पर हमला किया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ब्रिटेन के समरसेट में जमीन के नीचे दबा ऐसा खजाना मिला है, जिसे देखकर इतिहासकार और पुरातत्वविद दंग रह गए हैं.करीब एक हजार साल पुराने इन चांदी के सिक्कों को ‘च्यू वैली होर्ड’ (Chew Valley Hoard) कहा जा रहा है, जो नॉर्मन विजय (Norman Conquest) के दौर का है.विशेषज्ञ मानते हैं कि यह खजाना ब्रिटेन के इतिहास को नए नजरिए से देखने पर मजबूर कर सकता है.

इतिहासकारों का कहना है कि इस खजाने की ऐतिहासिक कीमत ‘कोहिनूर’ जैसे हीरे से भी कहीं ज्यादा है, क्योंकि इसमें वो कहानियां छिपी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक ढांचे को हमेशा के लिए बदल दिया था.इन सिक्कों में नॉर्मन विजय से पहले और बाद के राजाओं के चेहरे अंकित हैं, जो अपने आप में एक दुर्लभ दस्तावेज की तरह हैं.

2019 में मिला था यह विशाल खजाना

'द ट्रैवेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में कुछ दोस्तों ने इंग्लैंड के समरसेट स्थित च्यू वैली में मेटल डिटेक्टर की मदद से इस खजाने की खोज की थी.उन्हें जमीन के नीचे 2,528 चांदी के सिक्कों का संग्रह मिला. ये सभी सिक्के 1066 और 1068 ईस्वी के बीच के हैं, जो इंग्लैंड के नॉर्मन विजय के समय की सबसे निर्णायक घटनाओं को दर्शाते हैं.इतिहासकारों ने इन्हें ब्रिटेन की अब तक की सबसे मूल्यवान खोजों में शामिल किया है.

नॉर्मन विजय और विद्रोहों से जुड़ा है खजाने का संबंध

पुरातत्वविदों के अनुसार, यह खजाना उस दौर में दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में उभर रहे विद्रोहों से बचाने के लिए जमीन में छिपाया गया था. उस समय विलियम द कॉन्करर (William the Conqueror) इंग्लैंड पर हमला कर सत्ता में आने की कोशिश कर रहे थे.
विशेषज्ञों का कहना है कि यह खजाना सिर्फ आर्थिक दृष्टि से नहीं, बल्कि ब्रिटिश इतिहास को फिर से परिभाषित करने वाला है.इसकी कीमत लगभग 5.6 मिलियन डॉलर आँकी गई है, जो आज के हिसाब से करोड़ों रुपये में है.

सभी सिक्कों पर शासकों के चेहरे

आर्ट फंड की निदेशक जेनी वाल्डमैन ने कहा, "सभी सिक्कों पर उन शासकों के चेहरे हैं, जिन्होंने विलियम द कॉन्करर की विजय से पहले और बाद में सत्ता संभाली थी।" इनमें से 1,236 सिक्के हेरोल्ड द्वितीय के हैं और 1,310 सिक्के विलियम प्रथम के.इन सिक्कों की बारीकी से की गई जांच से इतिहास के कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो अब तक अज्ञात थे.

कोहिनूर से की जा रही तुलना

हालांकि ब्रिटेन में कोहिनूर जैसे हीरे और रत्नों का भी संग्रह है, लेकिन च्यू वैली होर्ड को उसका भी मुकाबला करने वाला बताया जा रहा है.इसका कारण इसकी ऐतिहासिक प्रामाणिकता और गहराई है. विशेषज्ञों के अनुसार, ये सिक्के उस समय की सत्ता, शासन व्यवस्था, युद्ध और धर्म के बारे में अद्भुत जानकारी देते हैं.इसलिए इसका महत्व सिर्फ धन से नहीं, बल्कि इतिहास को जीवंत करने की दृष्टि से है.

नॉर्मन विजय ने हमेशा के लिए बदल दिया था इंग्लैंड

1066 में विलियम I ने इंग्लैंड पर हमला किया और हेरोल्ड द्वितीय की हत्या कर सत्ता अपने हाथ में ले ली.इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की धार्मिक व्यवस्था से लेकर शासन प्रणाली तक को नया रूप दिया.उन्होंने सामंतवाद की नींव रखी और इंग्लैंड को एक नया राजनीतिक रूप प्रदान किया. इस खोज से ये बातें और भी प्रमाणिक हो जाती हैं कि नॉर्मन विजय केवल एक युद्ध नहीं था, बल्कि ब्रिटिश इतिहास का निर्णायक मोड़ था.

calender
05 May 2025, 01:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag