ज्वालामुखी के सामने घुटनों पर बैठा शख्स, फिर लावा को गवाह बनाकर किया प्रपोज! गर्लफ्रेंड ने ऐसे किया रिएक्ट

हवाई के किलाउए ज्वालामुखी के सामने मार्क स्टीवर्ट ने प्रेमिका ओलिविया को प्रपोज कर दुनिया का सबसे 'हॉट' और रोमांचक प्रपोजल पेश किया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बौछार हो गई.

वॉशिंगटन डी.सी. के रहने वाले मार्क स्टीवर्ट ने अपनी प्रेमिका ओलिविया पोस्ट को कुछ ऐसे प्रपोज किया कि पूरा सोशल मीडिया 'लावा' की तरह जल उठा. उन्होंने हवाई के विश्वप्रसिद्ध और सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक, किलाउए के सामने घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाई और ओलिविया ने मुस्कुराते हुए 'हां' कह दिया. ये नजारा जितना रोमांटिक था, उतना ही विस्मयकारी भी, क्योंकि पीछे लावा फूट रहा था और आसमान लालिमा से भर गया था.

इस प्रपोजल की तस्वीरें जैसे ही इंस्टाग्राम पर शेयर हुई, उन्होंने इंटरनेट पर तूफान ला दिया. ना केवल ये एक साहसी कदम था, बल्कि प्यार के इजहार का अब तक का सबसे विस्फोटक अंदाज भी बन गया.

लावे के बीच प्यार का इकरार

मार्क स्टीवर्ट ने इस बेहद खास पल को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- कल मैंने अपनी प्रेमिका ओलिविया पोस्ट को प्रपोज किया और उसने हां कहा! ये सचमुच जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव था कि किलाउए के सामने ऐसा कर पाना.  पोस्ट में एक रोमांटिक तस्वीर भी है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं और पिघले हुए लावे की रोशनी में मुस्कुरा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बौछार

तस्वीरों के पोस्ट होते ही कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई. लोग इस 'एपिक' प्रपोजल से बेहद प्रभावित हुए. एक यूजर ने लिखा- ये 100 प्रतिशत 'एपिक' कहे जाने लायक है. बधाई हो लवबर्ड्स! दूसरे ने जोड़ा- तुम मेरे जीवन का लावा हो. तीसरा कमेंट आया- ये बहुत ही पागलपन भरा और आग उगलने वाला है!! बधाई हो, आप दोनों! ये एक शानदार प्रस्ताव है! वहीं, बाकी लोगों ने भी जमकर क्रिएटिविटी दिखाई, किसी ने लिखा- प्यार परवान चढ़ रहा है. तो वहीं किसी ने लिखा- मुझे आशा है कि शादी में लावा केक होगा. 

ये प्रपोजल सोशल मीडिया यूजर्स के लिए सिर्फ एक रोमांटिक कहानी नहीं, बल्कि एडवेंचर और इमोशन से भरी फिल्म की तरह था. कुछ ने इसे 'डर और प्यार का मिक्सचर' बताया, तो कुछ ने इसे 'प्रेम का ज्वालामुखी विस्फोट'. दोनों की ये कहानी आज उन तमाम प्रेमियों के लिए मिसाल बन गई है जो अपने प्यार को किसी खास, यादगार और धमाकेदार अंदाज में दुनिया के सामने लाना चाहते हैं.

calender
06 July 2025, 04:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag