एक शख्स 6 पत्नियां, सभी एकसाथ प्रेग्नेंट...सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहो है. जिसमे एक शख्स की छह पत्नियां हैं और कमाल की बात ये कि छह एक साथ प्रेगनेंट हैं. खबरों की मानें तो अगले साल ये 6वों एक-एक नन्हा मेहमान देने वाली हैं.

वायरल: सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक हैरान करने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अफ्रीका के एक व्यक्ति की छह पत्नियों को एक साथ प्रेगनेंट दिखाया गया है. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स के बीच चर्चा का नया विषय पैदा कर दिया है. वीडियो में सभी महिलाएं प्रेगनेंट नजर आ रही हैं और घर का माहौल किसी मैटरनिटी वॉर्ड जैसा प्रतीत हो रहा है.
यह वीडियो ना केवल हैरानी में डाल रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर इसके बारे में लोग अलग-अलग राय भी दे रहे हैं. कुछ इसे मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं, तो कुछ इसे गंभीर और चिंताजनक मामला बता रहे हैं.
छह पत्नियों के साथ एक शख्स
जानकारी के अनुसार, अफ्रीका का यह व्यक्ति अपनी छह पत्नियों के साथ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वीडियो में उसे केन्या के प्रसिद्ध 'बहुविवाह राजा' अकुकु डेंजर से तुलना की जा रही है. पड़ोसियों का कहना है कि घर में सभी महिलाओं के एक साथ प्रेगनेंट होने के बाद माहौल किसी अस्पताल के प्रसव कक्ष जैसा लग रहा है.
सोशल मीडिया पर आई लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "जरूर यह शख्स लखपति होगा." वहीं कुछ लोगों ने इसे रोकने की सलाह दी है.
दूसरी ओर, कई यूजर्स ने इसे गंभीर मामला बताया. एक यूजर ने लिखा, "ये हंसने वाली बात नहीं है. चिंताजनक है." वहीं एक अन्य ने कहा, ये फनी नहीं है. यह इंस्टाग्राम पर सबसे भयावह चीज है. उस शख्स की उम्र देखो और फिर इन लड़कियों की. दयनीय.
बहुविवाह और सामाजिक बहस
यह मामला केवल हैरानी और मजाक का विषय नहीं है, बल्कि बहुविवाह और महिलाओं की स्थिति पर एक गंभीर सामाजिक बहस भी खड़ी कर रहा है. वीडियो ने दुनिया भर में लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ऐसे मामले केवल अफ्रीका तक सीमित नहीं हैं और इनके पीछे की सामाजिक और कानूनी समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है.


