Viral video: बाइक पर 'हिंदू' लिख घूम रहा शख्स, महिला ने दिखाया असली आईना, फिर जो हुआ...
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में महिला ने बाइक पर 'हिंदू' लिखे शख्स को समझाया कि इंसान को धर्म से पहले खुद को एक सार्वभौमिक अस्तित्व मानना चाहिए. उसने तर्क दिया कि अगर धर्म ही पहचान होती, तो भगवान सिर पर 'ओम' लिखकर भेजते. इस वीडियो को 70 हजार से ज्यादा बार देखा गया है और महिला की सोच को यूजर्स द्वारा सराहा जा रहा है.

आपने अक्सर देखा होगा कि आजकल लोग अपनी पहचान को गाड़ियों पर स्टिकर के जरिए दिखाते हैं. चाहे वो डॉक्टर हो, पुलिसवाला हो या कोई अन्य पेशे से जुड़ा शख्स हो. अब इस पर एक नया चलन भी देखने को मिल रहा है, जिसमें लोग अपनी धार्मिक पहचान और जाति भी अपनी गाड़ियों या बाइकों पर लिखने लगे हैं. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें महिला एक बाइक चालक को नसीहत देती हुई नजर आ रही है. जिसने अपनी बाइक पर 'हिंदू' लिखा हुआ था.
महिला की नसीहत और गजब का तर्क
वीडियो में महिला बाइक चालक से कह रही है कि आप खुद को क्यों संकोचित कर रहे हो? आप तो एक यूनिवर्सल बिंग हो, क्यों खुद को हिंदू बोलकर सीमित कर रहे हो? महिला ने इसके बाद कहा कि अगर धर्म में बांटना ही होता तो भगवान तुम्हारे सिर पर ओम लिखकर भेजता. भगवान ने पूरी सृष्टि को बैलेंस रखा हुआ है क्या वो तुम्हारे सिर पर ओम लिखना भूल गया होगा. इसके बाद शख्स उस महिला से उसका धर्म पूछता है, तो महिला खुद को हिंदू बताती है.
Respect for this woman ❤️ pic.twitter.com/E9A6pbDJAV
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) January 28, 2025
यूजर्स ने महिला की सराहना की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने महिला की तारीफ करते हुए लिखा कि आप ग्रेट हो मैम, आपने सबकी आंखें खोल दी. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि भगवान सभी का एक है.


