score Card

दुनिया का ऐसा अनोखा देश जहां ₹1 लाख से कम नहीं मिलती सैलरी, सबकुछ फ्री!

दुनिया का एक ऐसा अमीर देश है, जहां हर व्यक्ति आय ₹1.5 करोड़ है और नागरिकों को फ्री शिक्षा, मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बेहद कम टैक्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

यूरोप के हृदय में बसा छोटा सा देश लग्जमबर्ग भले ही क्षेत्रफल और आबादी के लिहाज से छोटा हो, लेकिन आर्थिक मजबूती के मामले में ये दुनिया के सबसे ऊंचे पायदान पर खड़ा है. सिर्फ 6.5 लाख की आबादी वाले इस देश की प्रति व्यक्ति आय लगभग ₹1.5 करोड़ है, जो इसे दुनिया का सबसे अमीर देश बनाती है.

लग्जमबर्ग की ये आर्थिक समृद्धि केवल संख्याओं का खेल नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक सुव्यवस्थित व्यवस्था, दूरदर्शी नीति और नागरिकों के लिए बनी सुविधाओं का मजबूत ढांचा है. आइए जानते हैं क्या वजहें हैं जो लग्जमबर्ग को दुनिया का सबसे आकर्षक और रहने लायक देश बनाती हैं.

वित्तीय सेवा क्षेत्र बना मजबूत आर्थिक आधार

लग्जमबर्ग की अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ है उसका फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर, जो दुनियाभर के निवेशकों को आकर्षित करता है. यहां की फ्रेंडली टैक्स पॉलिसी और बिजनेस के लिए आसान नियम बड़ी कंपनियों को यहां निवेश के लिए प्रेरित करते हैं. यही वजह है कि दुनिया की कई मल्टीनेशनल कंपनियों के मुख्यालय यहां स्थित हैं.

कम टैक्स, ज्यादा कमाई

लग्जमबर्ग में कंपनियों और नागरिकों पर टैक्स का बोझ बेहद कम होता है. इस टैक्स छूट की वजह से यहां व्यापार करना और जीवन यापन दोनों ही काफी आसान हो जाता है. यही कारण है कि यहां न्यूनतम सैलरी भी ₹1 लाख हर महीने से शुरू होती है, जिससे नागरिकों को उच्च जीवनशैली मिलती है.

फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट और शिक्षा

लग्जमबर्ग में बस, ट्रेन और ट्राम जैसी सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं पूरी तरह मुफ्त हैं. सरकार का मकसद है कि लोग निजी गाड़ियां कम चलाएं, जिससे ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों घटें. इसके साथ ही, यहां स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा या तो फ्री है या बेहद कम लागत वाली, जिससे हर नागरिक को पढ़ाई का पूरा अवसर मिलता है.

साफ-सुथरा, सुरक्षित और जीवन गुणवत्ता में अव्वल

ये देश स्वच्छता, सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं के लिहाज से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में गिना जाता है. इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर हेल्थकेयर तक हर चीज में लग्जमबर्ग ने अपने नागरिकों के लिए बेंचमार्क सेट कर दिया है. इसी वजह से ये दुनिया के सबसे रहने लायक देशों में शुमार है.

calender
11 July 2025, 03:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag