score Card

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बंदर का भक्तिपूर्ण वीडियो, हनुमान जी को माला पहनाकर की प्रार्थना

Monkey Viral Video: इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यूजर्स इसे भक्ति का सबसे खूबसूरत और पवित्र रूप बता रहे हैं. पोस्ट होने के बाद से यह वीडियो लाखों दिलों को छू चुका है, जिसे देखने और लाइक करने वालों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सभी का दिल छू लिया है. इस वीडियो में एक बंदर को भगवान हनुमान की मूर्ति को माला पहनाते और श्रद्धापूर्वक दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. यह नजारा न केवल दर्शकों को आश्चर्यचकित कर रहा है बल्कि उनमें एक अटूट श्रद्धा और विश्वास की भावना भी जगा रहा है. वीडियो की वायरलता ने सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर दिया है और इसे भक्ति का एक अनोखा रूप बताया जा रहा है. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं.

वायरल वीडियो का सच

इंस्टाग्राम पर ट्रेंडी_एडिटर नामक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर बड़े ही ध्यान और शांति से मंदिर के अंदर आता है. वह हाथ में माला लेकर हनुमान जी की मूर्ति के पास जाता है और फूलों की माला को बड़े प्यार से मूर्ति के गले में पहनाता है. इसके बाद बंदर दोनों हाथ जोड़कर मूर्ति के सामने झुकता है, मानो वह सच्चे श्रद्धालु की तरह प्रार्थना कर रहा हो.

यूजर्स के दिल को छू गया यह वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही लाखों बार देखा और लाइक किया जा चुका है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह भक्ति का सबसे शुद्ध और सुंदर रूप है. एक यूजर ने लिखा कि ये तो खुद बजरंगबली का आशीर्वाद है. वहीं दूसरे ने कहा- अब यकीन हो गया कि भगवान हर रूप में अपने भक्तों तक पहुंचते हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी किया कि हनुमान जी के असली भक्त तो यही हैं.

यह वीडियो न केवल मनोरंजक है बल्कि यह हमें भक्ति और श्रद्धा के असली अर्थ का भी एहसास कराता है. इस बंदर की भक्ति भरे इस व्यवहार को देखकर कई लोग दंग रह गए हैं और इसे भगवान की महिमा का अद्भुत उदाहरण मान रहे हैं.

calender
13 October 2025, 11:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag