score Card

अब ऑटो की सवारी होगी आरामदायक... बेंगलुरु के ड्राइवर ने अपनी सीट को गेमिंग चेयर से बदला, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवरों की क्रिएटिविटी ने इंटरनेट को किया हैरान, Ergonomic और Gaming Chairs वाली ऑटो की तस्वीरें वायरल

Bengaluru auto driver: बेंगलुरु, जो अपनी इनोवेशन और क्रिएटिविटी के लिए जाना जाता है, इस बार अपने ऑटो रिक्शा चालकों की अजब-गजब जुगाड़ से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ ऑटो चालकों ने अपनी रिक्शा सीटों को एर्गोनोमिक और गेमिंग कुर्सियों से बदल दिया है, ताकि लंबे ट्रैफिक में बैठने और ड्राइविंग का अनुभव आरामदायक और मजेदार हो सके.

सोशल मीडिया यूजर नरसिंह कंदूरी ने 'X' (पूर्व में Twitter) पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आज मुझे एक एर्गोनोमिक ऑटो का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जबकि अखिलेश यादव ने बताया कि उनके ऑटो चालक ने तो गेमिंग चेयर भी लगाई थी.

बेंगलुरु ऑटो ड्राइवर्स की अनोखी जुगाड़

इंटरनेट पर बेंगलुरु के इस जुगाड़ को देखकर यूजर्स हैरान हैं. एक यूजर आदर्श ने इसे- हरमन मिलर ऑटो रिक्शा संस्करण कहा, जबकि नवीन शंकर एस ने लिखा- इनमें से एक भी कभी नहीं देखा! यूजर अर्श राठौड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा- ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है. वहीं अंकित वाघ ने कहा कि पीठ की देखभाल करना भी जरूरी है.

इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला

कुछ यूजर्स ने इस नवाचार की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आम यात्राओं में भी लग्जरी अनुभव मिल रहा है. एक यूजर  ने लिखा- एर्गोनॉमिक ऑटो... अब क्या, रिक्शा में लग्जरी सेडान का एहसास? सिर्फ भारत में ही हम साधारण से साधारण सफर को जुगाड़ के हुनर ​​के प्रदर्शन में बदल देते हैं. दुनिया सिर्फ तेजी से नहीं बदल रही है- ऑटो इस दौड़ में सबसे आगे हैं! एक और यूजर ने लिखा- इसके अलावा, वे ऑटो ऐसे चलाते हैं जैसे किसी खेल में हों! और इसमें पुनर्जीवित होने या अतिरिक्त जीवन पाने का विकल्प भी होता है. 

बेंगलुरु के ये ऑटो चालक अपनी क्रिएटिविटी और जुगाड़ के दम पर इंटरनेट पर छा गए हैं और आम लोगों के लिए भी ट्रैफिक में बैठने का अनुभव अब और मजेदार बन गया है.

calender
05 September 2025, 08:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag