शादी में दिखा प्यारा ‘कल्चरल कन्फ्यूजन’: दुल्हन संग सहेलियां लेने लगीं फेरे, कोई नहीं रोक पाया हंसी
एक भारतीय शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की तीन विदेशी सहेलियां अनजाने में उसके साथ फेरे लेने लगती हैं. उनकी मासूम गलती और सभी की हंसी ने लोगों का दिल जीत लिया.

सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं और दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक प्यारा और मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है, जो एक भारतीय शादी से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में शादी के दौरान ऐसा पल कैद हुआ, जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं.
यह वीडियो एक पारंपरिक भारतीय शादी का है, जहां दूल्हा-दुल्हन पूरे रीति-रिवाजों के साथ फेरे ले रहे होते हैं. दुल्हन पूरी तरह सजी-धजी होती है और दूल्हे के साथ अग्नि के चारों ओर चक्कर लगा रही होती है. इसी दौरान दुल्हन की तीन विदेशी सहेलियां भी अनजाने में उसके साथ फेरे लेने लगती हैं.
मजेदार ‘कल्चरल कन्फ्यूजन’
वे दुल्हन के लहंगे का पल्लू पकड़कर उसके पीछे-पीछे चलने लगती हैं, जैसे वे भी इस रस्म का हिस्सा हों. शादी में मौजूद लोग पहले तो यह दृश्य देखकर हैरान रह जाते हैं, लेकिन कुछ ही सेकंड में माहौल हंसी से भर जाता है. परिवार और रिश्तेदार मुस्कुराते हुए उन विदेशी सहेलियों को इशारे से अलग होने के लिए कहते हैं.
जैसे ही उन तीनों लड़कियों को एहसास होता है कि वे एक धार्मिक रस्म का हिस्सा बन गई हैं, वे खुद भी जोर-जोर से हंसने लगती हैं. दूल्हा-दुल्हन भी इस मासूम गलती पर अपनी हंसी नहीं रोक पाते. पूरा माहौल हल्का-फुल्का और खुशियों से भर जाता है. इसके बाद वे तीनों शर्माते हुए चुपचाप पीछे हट जाती हैं, लेकिन तब तक यह पल वहां मौजूद हर व्यक्ति के लिए यादगार बन चुका होता है.
पोस्ट का मजेदार कैप्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कनिष्का चौधरी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ उन्होंने एक मजाकिया कैप्शन भी लिखा, जिसमें कहा गया कि “वह पल जब नीतीश को तीन अलग-अलग धर्मों की पत्नियां मिलने ही वाली थीं.” इस कैप्शन ने वीडियो को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया.
सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने इसे बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने शादी में ऐसा मासूम सांस्कृतिक भ्रम पहले कभी नहीं देखा. दूसरे ने कहा कि सभी लोगों का हंसते हुए इस स्थिति को संभालना वीडियो को और खूबसूरत बना देता है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अलग-अलग संस्कृतियों के लोगों का इस तरह एक-दूसरे के रीति-रिवाजों को अपनाने की कोशिश करना बहुत अच्छा लगता है, भले ही वह अनजाने में ही क्यों न हो.


