Bulandshahr Viral Video: मोबाइल चोरी के शक में मुस्लिम युवक को बांधकर पीटा, लगवाए 'जय श्री राम' के नारे
Bulandshahr Viral Video: चोरी के शक में पिटाई और धार्मिक नारे लगवाने के अभी तक कई मामले सामने आ चुके है। यह मामसा यूपी के बुलंदशहर में एक मुस्लिम युवक को पेड़ से बांधा हुआ और उससे जबरदस्ती "जय श्री राम" के नारे लगवाएं.

Bulandshahr Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मोबाइल फोन चोरी के शक एक मुस्लिम युवक की बाधकर कर पिटाई का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि तीन लोगों ने युवक की पिटाई की और उसे जबरन "जय श्री राम" का नारा लगवाने के मजबूर किया गया है। आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल वीडियो में एक मुस्लिम युवक को पेड़ से बांधा हुआ और उससे जबरदस्ती "जय श्री राम" के नारे लगवाएं। आपको बता दें, यह मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर थाना ककोड इलाके के गांव वैर का है। पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारियों के न्याय की गुहार लगाई हैं।
उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में दिखी अमानवीय तस्वीर
चोरी के शक में मुस्लिम युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
मुस्लिम युवक से लगवाए 'जय श्री राम' के नारे#viralvideo #viral #Bulandshahr #UttarPradesh #JayShreeRam #journalistcafe pic.twitter.com/Lr0fB3TZhw— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 18, 2023
पीड़ित परिजनों लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित का नाम साहिल बताया जा रहा है जो कि घरों की पुताई का काम करता है। परिजनों का आरोप है कि 13 जून को समय करीब 1:30 बजे दोपहर को गजेंद्र, सौरभ और धन्नी अपनी मोटरसाइकिल पर आएं और घर से साहिल को उठाकर ले गए। साहिल को पेड़ से बांधकर लातों और बेल्ट से मारा।
साथ ही आगे परिजनों ने कहा कि साहिल को जबरन गंजा कर दिया व उसके जेब से 1500 रूपये निकाल लिए। इसके बाद उसके जय श्री राम बोलने को कहा, बोले कि राम बोलो तभी छोड़ेगे नहीं मार देंगे। इस पूरे मामलें में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।


