score Card

Businessman Baba in Mahakumbh: 3 हजार करोड़ के मालिक फिर भी नहीं मन को शांति तो ऐसे बन गए बाबा!

Businessman Baba in Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार 144 वर्षों बाद पूर्ण महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जहां हर दिन कोई न कोई साधु या बाबा अपनी अनोखी जीवनशैली से सुर्खियां बटोर रहा है. इसी महाकुंभ में एक बिजनेसमैन बाबा चर्चा का विषय बने हैं, जिन्होंने अपनी तीन हजार करोड़ रुपये की संपत्ति और भव्य जीवनशैली को त्याग कर साधु बनने का फैसला लिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Businessman Baba in Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार पूर्ण महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जो 144 वर्षों बाद हो रहा है. इस महाकुंभ में हर दिन नए-नए साधु और बाबा सुर्खियों में हैं. कुछ साधु तो अपनी असाधारण जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध हैं, जैसे कोई कांटों पर सोता है तो उसे "कांटों वाला बाबा" कहा जाता है, और कोई रुद्राक्ष पहनता है तो उसे "रुद्राक्ष वाले बाबा" के नाम से जाना जाता है. लेकिन इस बार एक नया और चौंकाने वाला नाम सामने आया है- बिजनेसमैन बाबा. ये बाबा सुर्खियों में इस कारण हैं क्योंकि इन्होंने अपनी तीन हजार करोड़ रुपये की संपत्ति और शानदार जीवनशैली को त्याग कर सन्यास लेने का फैसला किया. महाकुंभ में पहले से ही कई अनोखे साधु जैसे आईआईटी वाले बाबा, कबूतर वाले बाबा, और सबसे सुंदर साध्वी चर्चाओं में हैं, लेकिन बिजनेसमैन बाबा ने सबको चौंका दिया. यह बाबा पहले एक बड़े व्यापारी और उद्योगपति थे. उनके पास आलीशान घर, महंगी गाड़ियां और भव्य जीवन था. लेकिन अचानक उन्होंने यह सब छोड़कर साधु बनने का निर्णय लिया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag