ChatGPT ने बताई बेवफाई की कहानी, महिला ने बिना सवाल किए पति से लिया तलाक
ChatGPT Viral: एक महिला ने अपने पति के साथ कॉफी पीने के बाद कप की तस्वीरें चैटजीपीटी को भेजीं और जब AI ने पति के अफेयर का दावा किया, तो उसने बिना कोई सवाल किए तलाक की अर्जी दे दी. ग्रीस में सामने आए इस अजीबोगरीब मामले ने AI पर बढ़ती निर्भरता को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

ChatGPT Viral: आजकल लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से न केवल काम के समाधान ढूंढते हैं, बल्कि निजी जीवन के फैसलों में भी इसका अत्यधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन जब सोचने-समझने की शक्ति AI के हवाले कर दी जाए, तो परिणाम खतरनाक भी हो सकते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने कॉफी कप की तस्वीरें ChatGPT को भेजकर अपने पति की कथित बेवफाई का 'भविष्यवाणी' रूप में खुलासा किया और उसके बाद बिना किसी बातचीत के तलाक की अर्जी दे दी.
यह अनोखा मामला ग्रीस का है, जहां एक व्यक्ति ने ग्रीक टीवी शो में आकर बताया कि कैसे चैटजीपीटी की "भविष्यवाणी" ने उसकी शादीशुदा ज़िंदगी तबाह कर दी. महिला ने पारंपरिक तासेओग्राफी (कॉफी के कप में बचे अवशेषों से भविष्य पढ़ने की कला) को मॉडर्न ट्विस्ट देते हुए चैटजीपीटी से अपने रिश्ते का विश्लेषण करवाया, जो बेहद चौंकाने वाला निकला.
AI ने बताया पति का अफेयर
रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने एक दिन अपने पति के साथ कॉफी पी और फिर दोनों कपों में बचे कॉफी के grounds की तस्वीरें ChatGPT को भेज दीं. AI ने उन तस्वीरों का विश्लेषण करते हुए दावा किया कि महिला का पति किसी और औरत के साथ संबंध में है. यही नहीं, AI ने उस रहस्यमयी महिला का नाम E अक्षर से शुरू होने की बात भी कही और कहा कि वह उनके परिवार को तोड़ने के इरादे से आई है.
भेजा तलाक का नोटिस
पति ने इस बात को हंसी में उड़ा दिया और सोचा कि पत्नी इसे मजाक ही समझेगी. लेकिन महिला ने इस बात को गंभीरता से लिया और न केवल पति से अलग होने की मांग की, बल्कि बच्चों को भी बता दिया कि अब तलाक होने जा रहा है. कुछ ही दिनों में पति को वकील की ओर से तलाक का नोटिस भी मिल गया.
पति ने टीवी शो में कहा, "मैंने इसे मजाक समझा. लेकिन उसने इसे सच मान लिया. उसने मुझे घर छोड़ने को कहा, बच्चों से कहा कि अब हम अलग हो रहे हैं और फिर वकील से तलाक का नोटिस मिला. तब मुझे समझ आया कि यह सिर्फ एक फेज नहीं है."
वकील ने बताया, AI का दावा वैध नहीं
पति के वकील ने इस मामले को अदालत में चुनौती देने की बात कही है. उनका कहना है कि किसी AI चैटबॉट की बातों को कानूनी सबूत नहीं माना जा सकता. जब तक ठोस प्रमाण नहीं मिलते, तब तक उनके मुवक्किल को दोषी नहीं ठहराया जा सकता.


