ससुर के अंतिम संस्कार पर पत्नी ने पति के 16 साल पुराने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का किया खुलासा, कोर्ट ने सुनाई सजा
Extra Marital Affair: शोक सभा में ससुर के निधन पर सबकी आंखें नम थीं लेकिन एक महिला सफेद साड़ी में इतना जोर-शोर से रो रही थी कि सब हैरान थे. यह कोई और नहीं, बल्कि उसके पति की प्रेमिका थी जो वहां मौजूद सभी लोगों में सिर्फ पति को ही इस राज का पता था, बाकी सब अंजान थे.

Extra Marital Affair: मीडिया और सोशल मीडिया की वजह से दुनिया भर की अनोखी और हैरान करने वाली खबरें हमें लगातार देखने को मिलती हैं. वैसे ही चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति के 16 साल पुराने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पर्दाफाश किया. यह खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपने ससुर के अंतिम संस्कार के दौरान एक अन्य महिला को देखी तो उसे शक हुआ, जो सबसे ज्यादा भावुकता दिखा रही थी. इस मामले ने कोर्ट तक का रास्ता तय किया और पति को सजा सुनाई गई.
क्या है पूरा मामला?
शांग नाम की महिला, जो शेडोंग प्रांत की रहने वाली है उसने बताया कि जून 2022 में शांग के ससुर का निधन हुआ. शोक सभा में शांग ने एक अनजान महिला को देखा, जिसने खुद को बहू बताया और शोक जताते हुए ताबूत के पास खड़ी थी. यह महिला वेन थी, जो बाद में वांग की दूसरी पत्नी निकली. वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी वेन की मौजूदगी को देख थोड़ा अजीब लगा. जब शांग ने अपने पति से वेन के बारे में पूछताछ की, तो वांग सवालों से बचने लगा. इस घटना के बाद शांग ने पूरी सच्चाई जानने के लिए मामला अदालत तक पहुंचा दिया.
दूसरी पत्नी वेन और उसका बच्चा
जांच में पता चला कि वांग ने अपनी पहली पत्नी शांग से शादी के तीन साल बाद ही वेन के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप शुरू कर दी थी. वांग काम के बहाने लंबे समय तक छुट्टी लेकर वेन के साथ समय बिताता था. इस रिश्ते से उनका एक बच्चा भी है. पड़ोसियों की जानकारी के अनुसार, वांग और वेन ने कभी कानूनी तौर पर शादी नहीं की थी लेकिन वे एक-दूसरे को पति-पत्नी कहते थे. एक बार वेन अस्पताल में भर्ती थीं, तब वांग ने उनके सर्जरी के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर खुद को पति भी बताया था.
अदालत का फैसला
कोर्ट में वांग ने दावा किया कि वेन और वह केवल एक-दूसरे का समर्थन कर रहे थे और उन्होंने कभी शादी रजिस्टर नहीं कराई. लेकिन कोर्ट ने माना कि वांग ने शांग से शादी के बाद भी वेन के साथ एक कॉमन-लॉ मैरिज की, जो चीनी कानून के तहत द्विविवाह माना जाता है. इसलिए कोर्ट ने वांग को एक साल की जेल की सजा सुनाई. वांग ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई.


