ड्राइवर को अचानक पड़ा दौरा, बस हुई बेकाबू... आपस में टक्कराई 9 गाड़ियां

Chinnaswamy Bus Stadium Accident: चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास एक बस ड्राइवर को अचानक दौरा पड़ने से बस बेकाबू हो गई और नौ वाहनों से जा टकराई. इस हादसे में एक ऑटो ड्राइवर की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Chinnaswamy Bus Stadium Accident: बेंगलुरु में सोमवार को बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) की एक बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और नौ वाहनों में जा टक्कराई. यह हादसा शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को अचानक दौरा (seizure) पड़ गया, जिसकी वजह से उसने गलती से एक्सीलेरेटर पर पैर रख दिया और बस तेज रफ्तार से बेकाबू होकर आगे बढ़ गई. इस दौरान बस ने तीन ऑटो, तीन कारों और कई दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.

CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा

हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बस चालक को दौरा पड़ने से वह अचानक नियंत्रण खो बैठता है. वहीं, बस कंडक्टर स्थिति को संभालने की कोशिश करता दिखता है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

 ऑटो ड्राइवर की हालत 

हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक ऑटो  ड्राइवर की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

 पुलिस जांच

कुब्बन पार्क ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. यह देखा जा रहा है कि ड्राइवर की हेल्थ स्थिति और बस की तकनीकी स्थिति में कोई खामी तो नहीं थी.

calender
13 October 2025, 03:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag