score Card

पहले आम आदमी की जेब में रहा सोना, अब अमीरों की पहुंच में... तब की कीमत जान चौंक जाएंगे!

पिछले 50 सालों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है, जो 1970 में 184 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर मार्च 2025 में 90,000 रुपये तक पहुंच गया है. वैश्विक आर्थिक संकट, महंगाई और निवेशकों की बढ़ती मांग ने सोने को सबसे सुरक्षित संपत्ति बना दिया है, जिससे इसकी कीमतें लगातार बढ़ती गई.

आज के समय में सोना खरीदना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन इसकी लगातार बढ़ती कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि सोने की कीमत बढ़ती ही जा रही हैं. मार्च 2025 में ये 90,000 रुपये (10 ग्राम) के ऐतिहासिक स्तर को छू चुका है. लेकिन कई दशक पहले सोने का भाव जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. समय के साथ ये बहुमूल्य धातु निवेशकों और आम लोगों के लिए सबसे सुरक्षित संपत्ति बन गई है.

ऐसे में चलिए जानते हैं कि पिछले 50 सालों (1970 से 2025) में सोने की कीमतों के उतार-चढ़ाव और किस दौर में सोना सबसे ज्यादा महंगा हुआ, इसके बारे में 

1970: आज से 55 साल पहले यानी 1970 में सोने की कीमत महज 184 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. ये वो दौर था जब सोना एक आम आदमी की पहुंच में हुआ करता था. लेकिन इसके बाद इसकी कीमतें लगातार बढ़ने लगी.

1980: साल 1980 तक सोने का भाव 1330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यानी सिर्फ 10 सालों में इसकी कीमतों में 7 गुना उछाल आ गया.

1990: 1990 के दशक में सोने की कीमतें फिर तेजी से बढ़ी और 3200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गई. ये दौर आर्थिक बदलावों और महंगाई का था, जिसने सोने की मांग को और बढ़ाया.

2000: साल 2000 तक आते-आते सोने की कीमत 4400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. इस समय भारत में आर्थिक सुधारों का दौर था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की मांग बढ़ रही थी.

2010: 2000 के दशक में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. 2010 तक सोने का भाव 18,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस दौरान वैश्विक आर्थिक संकट के चलते निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश मानकर इसमें बड़ी मात्रा में निवेश किया.

2020: साल 2020 में सोने की कीमतों ने एक और रिकॉर्ड बनाया और ये 57,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान कोरोना महामारी की वजह से वैश्विक बाजारों में अस्थिरता थी और निवेशकों ने सोने को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माना.

2025: मार्च 2025 में सोने ने 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया शिखर छू लिया है. लगातार बढ़ती महंगाई, वैश्विक तनाव और बढ़ती निवेश मांग के चलते इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं.

क्या आगे भी महंगा होगा सोना?

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में आने वाले सालों में और तेजी देखने को मिल सकती है. वैश्विक अर्थव्यवस्था, महंगाई, ब्याज दरों में बदलाव और निवेशकों की मांग इसके भविष्य के दाम तय करेंगे.

calender
18 March 2025, 06:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag