गोलगप्पे वाले भैय्या ज़रा लगाना तो... जिंदगी भर के लिए खाएं अनलिमिटेड पानीपुरी, बस एक बार चुकाने होंगे इतने रुपये
नागपुर के एक गोलगप्पे वाले ने 99,000 रुपये में लाइफटाइम अनलिमिटेड पानीपुरी खाने का अनोखा ऑफर दिया. ये ऑफर इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया, जहां यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए. कुछ ने इसे शानदार डील बताया, तो कुछ ने इसे सिर्फ एक मार्केटिंग ट्रिक माना.

अगर आप पानीपुरी खाने के शौकीन हैं, तो सोचिए अगर आपको ज़िंदगीभर फ्री गोलगप्पे खाने का मौका मिल जाए, तो कैसा रहेगा? आप खुशी से झूम उठेंगे... दरअसल, नागपुर के एक गोलगप्पे वाले ने ऐसा ही अनोखा ऑफर निकाला है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑफर ने लोगों को हैरान भी कर दिया है और उत्साहित भी.
पैसे दें और पाएं लाइफटाइम अनलिमिटेड पानीपुरी
नागपुर के इस गोलगप्पे विक्रेता ने ग्राहकों को एक अनोखी डील दी है- अगर कोई ग्राहक एक बार ₹99,000 का भुगतान करता है, तो उसे लाइफटाइम फ्री पानीपुरी खाने को मिलेगी. यह ऑफर सुनकर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा
इस ऑफर की जानकारी इंस्टाग्राम पेज @marketing.growmatics पर शेयर की गई, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. अब तक इस पोस्ट को 47,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं.
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन:
एक यूजर ने लिखा, 'ये ऑफर मेरी ज़िंदगी तक चलेगा या दुकानदार की?'. वहीं, दूसरे यूजर ने सवाल किया, 'अगर दुकान बंद हो गई तो क्या होगा?' कुछ लोगों ने इसे एक मार्केटिंग ट्रिक बताया, जिससे दुकानदार की दुकान को पब्लिसिटी मिल रही है. जहां कुछ लोग इस ऑफर से खुश हैं, वहीं कुछ संदेह जता रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह वेंडर कहीं पैसे लेकर गायब तो नहीं हो जाएगा? क्या यह डील वास्तव में निभाई जाएगी या सिर्फ प्रचार का एक तरीका है?
मार्केटिंग में नए-नए अनोखे ऑफर का ट्रेंड
ये पहली बार नहीं है जब कोई व्यापारी ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए इस तरह का यूनिक ऑफर लेकर आया हो. कई व्यवसाय अपने प्रचार के लिए अलग-अलग मार्केटिंग रणनीतियां अपनाते हैं. ये ऑफर भी उसी का एक हिस्सा हो सकता है.
अब देखना ये होगा कि ये दुकानदार अपना वादा निभाता है या नहीं, लेकिन इतना तय है कि इसने अपनी दुकान को सोशल मीडिया पर जबरदस्त पब्लिसिटी दिला दी है.


