20 दिन के अंदर ही एक्स माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर ने नई जॉब को कहा 'बाय', बताई हैरान कर देने वाली वजह
एक्स-माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर ने केवल 20 दिन में अपनी नई नौकरी छोड़ दी, ताकि करियर ग्रोथ और सीखने पर फोकस कर सकें. इस खबर ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

Ex-Microsoft engineer quits job: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वायरल पोस्ट ने कामकाजी संस्कृति और करियर ग्रोथ को लेकर बहस छेड़ दी है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनीषा गोयल ने शेयर किया कि उनकी नई टीम में शामिल एक सदस्य, जो पहले माइक्रोसॉफ्ट में काम कर चुके थे और सिंगापुर से हैं, उन्होंने अपनी नई कंपनी में केवल 20 दिन काम करने के बाद ही इस्तीफा दे दिया.
इस पोस्ट ने ना केवल काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए बल्कि ये भी दिखाया कि 'चिल' काम और करियर ग्रोथ के बीच संतुलन बनाए रखना कई पेशेवरों के लिए कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
क्यों छोड़ दी नौकरी?
जब मनीषा ने पूछा कि इतनी जल्दी इस्तीफा क्यों दिया, तो एक्स-माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी ने एक अनोखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि काम की संस्कृति उन्हें पर्याप्त चुनौती नहीं दे रही थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि काम बहुत चिल है. अगर मैं यहां रहूंगा, तो मेरी ग्रोथ रुक जाएगी. 45 साल की उम्र में शायद मैं इस ‘चिल’ जॉब का आनंद ले सकता हूं. लेकिन अभी, मेरी प्राथमिकता है हसल और ग्रोथ. उन्होंने ये भी जोड़ा कि फिलहाल उनके लिए करियर ग्रोथ और सीखना जरूरी है, इसलिए उन्होंने चुनौतीपूर्ण अवसरों की तलाश में इस्तीफा देने का फैसला लिया.
सोशल मीडिया पर बहस
मनीषा की पोस्ट में उन्होंने खुद मजाकिया अंदाज में लिखा कि उन्होंने पिछले दो साल से 'चिल' किया है. पोस्ट को अब तक लगभग एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने एक्स-माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के फैसले की सराहना की. इसके साथ ही कहा कि बिना ग्रोथ वाली नौकरी में बने रहना करियर को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं, कुछ लोगों ने बहस में ये भी जोड़ दिया कि लगातार हसल करना स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकता है.
एक यूजर ने लिखा कि अगर वो 45 साल की उम्र तक जीवित नहीं रहते, तो बाद में ‘चिल’ का आनंद कैसे लेंगे? अभी ही चिल करना बेहतर है. दूसरे ने कहा कि जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं, जल्दी मरते हैं. जो लोग चिल करते हैं, 80 या 90 साल तक जीते हैं.
सांस्कृतिक दृष्टिकोण
कुछ ने सांस्कृतिक अंतर की तरफ भी ध्यान दिलाया. एक यूजर ने कहा कि सिंगापुर की संस्कृति ऐसी है. वहां लोग हसल करना पसंद करते हैं. अगर आप अपने काम से प्यार करते हैं, तो हसल करना मजेदार होता है. एक अन्य ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सही किया. अगर आप सच में ग्रोथ चाहते हैं, तो आपको मेहनत करनी ही होगी. ऐसी कंपनी में बैठना जहां कोई असली काम या ग्रोथ नहीं है, मजेदार हो सकता है, लेकिन यह आपके करियर को नुकसान भी पहुंचा रहा है.


