score Card

गजब! महाकुंभ ने महिला मे पति को लगवाई ऑनलाइन डुबकी, Video देख यूजर्स बोले- अरे गोपी बहू...

Gopi Bahu Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिला. एक महिला ने संगम में स्नान करते हुए अपने पति को वीडियो कॉल पर ऑनलाइन डुबकी लगवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे 'गोपी बहू' का नया वर्जन बता रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gopi Bahu Mahakumbh: प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेला महाशिवरात्रि यानी आज संपन्न होने वाला है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने अपने पति को वीडियो कॉल के जरिए 'डिजिटल डुबकी' लगवाई. यह घटना प्रयागराज के संगम तट की बताई जा रही है, जहां एक महिला अकेले स्नान करने पहुंची थी. स्नान के दौरान उसने अपने पति को वीडियो कॉल किया. इसके बाद महिला ने अपने मोबाइल को पानी में डुबोते हुए पति को ऑनलाइन स्नान करा दिया.

एक्स पर स्वाति चौहान नाम की यूजर ने वीडियो साझा करते हुए इसे 'गोपी बहू' की हरकतों से जोड़ दिया. उन्होंने लिखा, "इस महिला की हरकतें गोपी बहू से मिलती-जुलती हैं." बता दें कि साथ निभाना साथिया सीरियल का एक सीन पहले वायरल हुआ था, जिसमें गोपी बहू ने लैपटॉप को साबुन से धो दिया था. अब इस महिला की 'ऑनलाइन डुबकी' देखकर लोग फिर से उसी अंदाज में मजे ले रहे हैं.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "ये गोपी बहू का नया वर्जन है." वहीं, दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "अगर मोबाइल हाथ से गिर जाता, तो पति को सीधा मोक्ष मिल जाता!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई, अब कपड़े बदल लेना और बाल अच्छे से सुखा लेना, नहीं तो सर्दी लग जाएगी."

महाशिवरात्रि पर उमड़ेगी भारी भीड़

महाशिवरात्रि के दिन संगम में डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु जुटने वाले हैं. हालांकि, जो लोग वहां नहीं पहुंच पा रहे, वे किसी अन्य तरीके से पवित्र जल का आचमन कर संतुष्टि पा रहे हैं. लेकिन इस महिला की 'डिजिटल डुबकी' ने सबका ध्यान खींच लिया है और यह चर्चा का विषय बन गई है.

calender
26 February 2025, 08:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag