score Card

शैम्पेन, प्रीमियम डिनर... वकील बनकर महिला के साथ खाया खाना, 9 लाख का बिल बना तो हुआ फरार, अब हुई गिरफ्तारी

हांगकांग में 23 साल के युवक Wong को नकली वकील बनकर लग्जरी डिनर कराने और महिला से HK$80,000 का बिल चुकवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना मैंडरीन ओरिएंटल होटल में हुई थी, जहां बिल चुकाने से पहले वो गायब हो गया था.

Hong Kong news: हांगकांग में एक 23 साल के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को वकील बताकर एक महिला के साथ डिनर किया और बिल चुकाए बिना फरार हो गया. आरोपी की पहचान Wong के नाम से हुई है. इस धोखाधड़ी में महिला को लगभग HK$80,000 (करीब ₹9 लाख) का बिल चुकाना पड़ा.

घटना Tseung Kwan O क्षेत्र में सामने आई, जहां Wong को 'obtaining property by deception' यानी धोखाधड़ी से संपत्ति हासिल करने के शक में हिरासत में लिया गया. पुलिस ने आरोपी के द्वारा पहने गए कपड़े भी जब्त किए हैं. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट क्राइम यूनिट अब मामले की जांच कर रही है.

महंगे होटल में रॉयल डिनर

पुलिस के अनुसार, ये मामला उस महिला की शिकायत से शुरू हुआ, जिसने एक साल पहले मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर आरोपी से संपर्क किया था. Wong ने खुद को वकील बताया और महिला को सेंट्रल के मैंडरीन ओरिएंटल होटल में डिनर पर आमंत्रित किया. डिनर के दौरान दोनों ने शैम्पेन की एक बोतल मंगाई, जिसकी कीमत HK$70,000 से ज्यादा थी. इसके अलावा, दोनों ने प्रीमियम सेट डिनर ऑर्डर किए, जिसकी कीमत प्रत्येक HK$2,388 थी. चाय और सर्विस चार्ज मिलाकर कुल बिल HK$84,453.60 हुआ.

अचानक गायब हो गया नकली वकील

जैसे ही बिल की भुगतान करने की बात आई, Wong ने कहा कि उसे वॉशरूम जाना है और वो कभी लौटकर नहीं आया. महिला के अनुसार, उस व्यक्ति ने डिनर के लिए शराब का इंतजाम किया था. वे खाने के अंतिम कोर्स पर थे, उसने कहा कि उसे वॉशरूम जाना है और वो फिर कभी नहीं लौटा. महिला ने आरोपी से संपर्क करने की कई कोशिशें की, लेकिन वो असफल रही. बाद में उसने अपने दोस्तों से मदद मांगी, जिन्होंने मिलकर HK$80,000 का बिल चुका दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने किया गिरफ्तारी

महिला ने शुरू में शिकायत दर्ज कराते समय आगे की मदद की आवश्यकता नहीं बताई थी, लेकिन अगले दिन (29 अगस्त) वापस जाकर दूसरी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने Wong को गिरफ्तार कर लिया.

calender
31 August 2025, 04:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag