छी छी! तो ऐसी बनती है ट्रेन वाली चाय, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश, गुस्साए यूजर्स ने लगाई फटकार

सोशल मीडिया पर ट्रेन में चाय बेचते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. ये शख्स चुपके से बाथरूम में घुसा और फिर करने लगा ऐसी घिनौनी हरकत कि देखकर आप भी चौंक जाएंगे. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग गुस्सा कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अगर आप भी ट्रेन में सफर के दौरान चाय पीने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपको झकझोर कर रख देगी. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आप दोबारा ट्रेन में बिकने वाली चाय पीने से पहले सौ बार सोचेंगे. यह वीडियो रेलवे में खानपान की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

एक शख्स, जो ट्रेन में चाय बेच रहा था, वह अचानक बाथरूम में घुसा और जो हरकत की, उसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. किसी यात्री ने चुपके से इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो आग की तरह फैल गया.

बाथरूम में धोई चायदानी

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अयूब नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चाय विक्रेता ट्रेन में चाय बेचते-बेचते बाथरूम में चला जाता है और वहां शौचालय के पाइप से बर्तन धोने लगता है. जिस पाइप का इस्तेमाल यात्री शौचालय में करते हैं, उसी पाइप से यह व्यक्ति अपनी चायदानी धो रहा है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक इसे 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3.4 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे शेयर किया है. वहीं, 5.65 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और हजारों की संख्या में कमेंट्स आ चुके हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स इस हरकत को करते समय उसे बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि लोग इसी बर्तन में बनाई गई चाय पीएंगे. वीडियो में उसका पूरा चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उसकी हरकतों ने लोगों को हैरान कर दिया है.

गुस्साए यूजर्स ने लगाई फटकार

वीडियो देखने के बाद एक यूजर श्रीनाथ रविंद्रन ने गुस्से में लिखा, "यह भारत छोड़ने के कई कारणों में से एक है. अब मैं कभी भी बाहर बिकने वाली चाय नहीं पीऊंगा." एक अन्य यूजर, जो ट्रेन में चाय पीते समय यह वीडियो देख रही थी, ने रेल मंत्री राघवेंद्र प्रताप को टैग करते हुए लिखा, "मैं हर 1-2 महीने में ट्रेन से सफर करती हूं और कई बार खाने की खराब क्वालिटी पर शिकायत कर चुकी हूं. लेकिन इस वीडियो के बाद अब चाय पीने का सवाल ही नहीं उठता. अगर इस बार कोई एक्शन नहीं हुआ, तो मैं खुद कड़े कदम उठाऊंगी."

रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. यात्रियों की मांग है कि ट्रेन में खानपान की गुणवत्ता को लेकर सख्त नियम बनाए जाएं और इस तरह की हरकतें करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो. हालांकि, इस मामले पर रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यात्रियों की नाराजगी को देखते हुए जल्द ही कोई कदम उठाए जाने की संभावना है.

ट्रेन में चाय पीने से पहले बरतें सावधानी

अगर आप भी ट्रेन में सफर के दौरान चाय पीने के आदी हैं, तो अब सतर्क हो जाइए. जब तक रेलवे इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक बेहतर होगा कि बाहर से चाय खरीदने से बचें और सफर के दौरान अपने लिए स्वच्छ पेयजल और खाने-पीने की चीजें साथ रखें.

calender
05 February 2025, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो