हैदराबादी कपल का 'ऑन-द-गो प्यार', चलती बाइक पर किया रोमांस, वीडियो वायरल
हैदराबादी में एक कपल 'फिल्मी स्टाइल' में चलती बाईक पर रोमांस कर रहे हैं. जिसमें महिला बाइक की टंकी पर बैठी है. वीडियो में देखा जा सकता है.

Hyderabad Couple: हैदराबाद के आरामघर फ्लाईओवर पर एक कपल चलती मोटरसाइकिल पर रोमांस करता नजर आया, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में युवती बाइक की फ्यूल टंकी पर बैठी है और युवक को उल्टा होकर गले लगा रही है. फिल्मी स्टाइल में किए गए इस स्टंट ने न केवल उनकी जान को जोखिम में डाला, बल्कि सड़क पर अन्य वाहन चालकों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा किया. ऐसी लापरवाह हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर नाराजगी जााहिर कर रहे हैं. इस वीडियो को जिसने भी रिकॉर्ड किया, उसने पीछे से बाइक पर बैठे हुए इस कपल को कैद किया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. इसके बाद यूजर्स ने बाइक स्टंट को लेकर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सवाल उठाए.
'फिल्मी स्टाइल' में रोमांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि युवती बाइक की फ्यूल टंकी पर बैठकर पीछे मुड़ी हुई है और उसने बाइक चला रहे युवक को गले लगाया हुआ है. महिला का चेहरा युवक की पीठ की ओर था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई. यह स्टंट अत्यंत खतरनाक था और सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता था.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
'एक युवा जोड़ा आरामघर फ्लाईओवर पर चलती बाइक पर अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बिठाकर और उसे गले लगाकर फिल्मी अंदाज में रोमांस और स्टंट करता नजर आया. इस कपल का अभद्र व्यवहार जमकर वायरल हो रहा है. इस लापरवाही भरे काम ने न केवल उनकी जान को खतरे में डाला, बल्कि सड़क पर दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर दिया.'
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो. इससे पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी एक जोड़े द्वारा चलती बाइक पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया था. उस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए ₹55,000 का जुर्माना लगाया था.
15 जून को रिकॉर्ड हुआ था वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 जून को रिकॉर्ड किया गया था. इसमें युवती को बाइक की फ्यूल टंकी पर बैठे हुए दिखाया गया है जो युवक को गले लगा रही है. इस वीडियो ने सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस ऐसे में तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं करती?


