score Card

'मुस्लिम हूं... पर भगवा पसंद है', दिल्ली स्टोर के बाहर iPhone 17 के ग्राहक का Video वायरल

Apple iPhone 17 सीरीज की भारत में बिक्री आज शुरू हो गई. दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु के Apple स्टोर पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. इस बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स कहता है 'मुस्लिम हूं... पर भगवा पसंद है'

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

iPhone 17 Series Sale: दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर में iPhone 17 की बिक्री के पहले दिन एक अनोखा नजारा देखने को मिला. लोग सुबह-सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े थे, ताकि वे नया iPhone 17 खरीद सकें. इस बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स कहता है 'मुस्लिम हूं... पर भगवा पसंद है.'

iPhone 17 सीरीज की भारत में आज से बिक्री शुरू हो गई है. दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु समेत सभी बड़े शहरों में एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. कुछ पुराने iPhone बदलने के लिए, तो कुछ पहली बार 'एप्पल यूज़र्स कम्युनिटी' में शामिल होने के लिए कतार में थे.

'कॉस्मिक ऑरेंज' रंग की जमकर की तारीफ

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नए iPhone 17 के खरीदार ने फोन के 'कॉस्मिक ऑरेंज' रंग की जमकर तारीफ की. उसने कहा, "यह रंग खतरनाक और बढ़िया दिख रहा है. विशेष रूप से इस बार यह रंग ज्यादा क्रेज में होगा क्योंकि भारत में भगवा रंग बहुत खास है. मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे यह रंग बहुत पसंद है." इसके बाद वह खुशी में अपने नए फोन को चूमते भी दिखा. ग्राहक ने यह भी बताया कि वह सुबह जल्दी से कतार में खड़े होकर फोन लेने के लिए आया था. इस वीडियो को PTI ने एक्स पर शेयर किया है.

देशभर में iPhone 17 सीरीज की सेल

iPhone 17 सीरीज की बिक्री अब भारत के सभी बड़े शहरों में शुरू हो गई है. ग्राहक इसे एप्पल स्टोर इंडिया, अधिकृत रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से भी खरीद सकते हैं. नई सीरीज में कई फीचर्स और आकर्षक रंग विकल्प शामिल हैं, जो ग्राहकों को खासा लुभा रहे हैं.

भारत में iPhone 17 Series और iPhone Air की कीमतें

  • iPhone Air (256GB): ₹1,19,900

  • iPhone Air (512GB): ₹1,39,900

  • iPhone Air (1TB): ₹1,59,900

  • iPhone 17 (256GB): ₹82,900

  • iPhone 17 (512GB): ₹1,02,900

  • iPhone 17 Pro (256GB): ₹1,34,900

  • iPhone 17 Pro (512GB): ₹1,54,900

  • iPhone 17 Pro (1TB): ₹1,74,900

  • iPhone 17 Pro Max (256GB): ₹1,49,900

  • iPhone 17 Pro Max (512GB): ₹1,69,900

  • iPhone 17 Pro Max (1TB): ₹1,89,900

  • iPhone 17 Pro Max (2TB): ₹2,29,900

calender
19 September 2025, 12:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag