ये इश्क है जनाब! ड्राइवर के गियर बदलने से नज़रे हटी नहीं और दिल आ गया... वायरल हुई दोनों की शादी की कहानी
पाकिस्तान में 17 साल की खदीजा ने ड्राइवर फरहान से सिर्फ उसके गियर बदलने के अनोखे अंदाज के कारण शादी की. ये लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और दर्शाती है कि प्यार किसी भी रूप में आ सकता है. यूजर्स ने इस कहानी पर मजेदार रिएक्शन दिए, जिसमें गियर बदलने को लेकर कई हंसी-ठहाके हुए.

पाकिस्तान में एक महिला ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा कदम उठाते हुए ड्राइवर से शादी कर ली. इसका कारण था ड्राइवर का गियर बदलने का अनोखा अंदाज, जिसे देखकर महिला का दिल उस पर आ गया. इस अनोखी लव स्टोरी ने ये साबित कर दिया कि प्यार किसी चीज का मोहताज नहीं होता, चाहे वह पैसों की हो या फिर किसी की खूबसूरती की.
ये घटना पाकिस्तान के एक छोटे से शहर की है, जहां एक 17 साल की लड़की खदीजा और 21 साल के ड्राइवर फरहान के बीच का प्यार इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये कहानी ना केवल प्यार की ताकत को दिखाती है, बल्कि ये भी कि कैसे छोटे-छोटे वाकये लोगों को एक-दूसरे से जोड़ सकते हैं.
ड्राइवर के गियर बदलने की स्टाइल ने छुआ दिल
खदीजा को ड्राइवर फरहान का गियर बदलने का तरीका इतना भाया कि वह उसके प्यार में पड़ गई. ये अजीब सी बात सुनने में भले ही लगती हो, लेकिन ये वही छोटी सी आदत थी जिसने फरहान को खदीजा के करीब कर दिया. फरहान के गियर बदलने के तरीके ने खदीजा का दिल छू लिया और वह उससे प्यार करने लगी.
A thread of funny Posts and videos that will make you roll on the floor 😂🧵
— The Adventurous Soul (@TAdventurousoul) February 13, 2025
1. Time to leave this Planet 😹 pic.twitter.com/QgT2x4xPfb
3 साल पुरानी लव स्टोरी अब हो रही वायरल
ये लव स्टोरी लगभग 3 साल पुरानी है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ये जोड़ी तेजी से वायरल हो रही है. फरहान, जो पहले खदीजा को ‘बाजी’ कहकर पुकारता था, अब उसकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. खदीजा ने ही फरहान से अपनी मोहब्बत का इजहार किया, जिससे फरहान की जिंदगी बदल गई. अब दोनों खुश हैं और अपने प्यार का जश्न मना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कई मजेदार रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा- बस एक गियर बदलने की देरी है और वह आपके सपनों की राजकुमारी बन जाएगी. वहीं, एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा- मुझे ड्राइविंग सीखने का एक और बहाना मिल गया. कुछ यूजर्स ने तो लिखा- कार चलाई, लड़की फंसाई और बन गया घर जंवाई.


