सिरदर्द है तो स्कूल नहीं, ऑफिस है... मैनेजर ने नहीं दी छुट्टी, कर्मचारी ने रेडिट चैट शेयर कर सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

Viral WhatsApp Chat: एक इंडियन मैनेजर का अपने कर्मचारी को सिरदर्द के कारण छुट्टी मांगने पर दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. व्हाट्सएप चैट के वायरल होने के बाद यह बातचीत ऑनलाइन बहस का हॉट टॉपिक बन गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Viral WhatsApp Chat: भारत में वर्क कल्चर को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है और इस बार वजह बनी है एक वायरल व्हाट्सएप चैट जिसमें एक मैनेजर ने सिरदर्द की शिकायत करने वाले कर्मचारी को छुट्टी देने से इनकार कर दिया. यह चैट Reddit के IndianWorkplace सबरेडिट पर My manager when I ask for a leave टाइटल के साथ शेयर की गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कर्मचारी ने अपने मैनेजर से जब सिरदर्द की वजह से छुट्टी मांगी, तो जवाब मिला कि दवाई लेकर आ जाओ, कोई नहीं, ठीक हो जाएगा. सिरदर्द ही है. इसके बाद बातचीत का जो सिलसिला चला, उसने भारत में कई कर्मचारियों की हकीकत सामने ला दी. 'हीरो बनो और ऑफिस आओ' 

वायरल हुई चैट में क्या था?

इस वायरल चैट में कर्मचारी और मैनेजर के बीच का बात कुछ यूं रहा:-

कर्मचारी: Dolo था वो लेके देखता हूं.

मैनेजर: हां, ऑफिस आओ हीरो.

कर्मचारी: अभी भी हो रहा है सिरदर्द, नहीं आ पाऊंगा.

मैनेजर: मेड लो ना हीरो. सिरदर्द में छुट्टी थोड़ी ना मिलती है. भाई कैसी बातें कर रहे हो. स्कूल में नहीं हैं.

कर्मचारी: ले लिया अभी थोड़ी देर पहले.

मैनेजर: अब आप कंपनी में हो. थोड़ा रेस्ट कर लो भले ही, लेकिन ऑफिस आओ.

कर्मचारी: ट्राय करता हूं.

इस पूरे मैसेज एक्सचेंज ने इंटरनेट पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है क्या किसी कर्मचारी को सिरदर्द जैसी साधारण स्वास्थ्य समस्या के लिए भी छुट्टी नहीं मिलनी चाहिए?

 Viral WhatsApp Chat
Viral WhatsApp Chat

सोशल मीडिया यूजर्स बोले- क्या हार्ट अटैक का इंतजार करें?

इस पोस्ट पर Reddit यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा- Next time se bolo unwell. वहीं एक अन्य यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि
Headache में नहीं मिलती तो क्या heart attack आने का इंतजार करना पड़ेगा? So irritating! This hero-hero talk is getting on my last nerve.


एक यूजर ने अपनी आपबीती शेयर करते हुए बताया कि मेरी पुरानी कंपनी में मैंने कभी छुट्टी नहीं ली, इसलिए मैनेजर मुझसे बहुत खुश रहते थे. लेकिन जब एक दिन मुझे वायरल फीवर हुआ और मैंने छुट्टी मांगी, तो उन्होंने मुझसे हाफ-डे काम करने को कहा. मैं हैरान रह गया. बाकी टीम के लोग महीने में दो-तीन बार छुट्टी लेते थे. मैंने वो नौकरी चार महीने में छोड़ दी. अब नई कंपनी में मैं ओवरवर्क नहीं करता. चाहे तबीयत ठीक हो या नहीं, महीने में एक बार Sick Leave लेता हूं. एक और यूजर ने लिखा कि मैं कभी छुट्टी मांगता नहीं. बस लेता हूं और मैनेज 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag