score Card

न्यूयॉर्क स्कूल में भारतीय बच्ची ने लंच में खाई मैगी, प्यारा वीडियो देख पिघला लोगों का दिल

भारतीय मूल की बच्ची आन्या का लंचबॉक्स वीडियो न्यूयॉर्क सिटी सरकार द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया, जिसमें वो मैगी और मम्मी की चिकन करी के जायके को बड़े ही प्यारे अंदाज में पेश करती है.

न्यूयॉर्क सिटी की सरकार ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया है, जिसमें भारतीय मूल की एक छोटी बच्ची अपने लंचबॉक्स की झलक दिखा रही है. इस वीडियो के जरिए शहर के पब्लिक स्कूलों में मौजूद सांस्कृतिक विविधता को बखूबी दर्शाया गया है.

वीडियो में बच्ची का नाम ‘आन्या’ है, जो आत्मविश्वास से पहले अपना परिचय देती है और फिर ये बताती है कि उसने लंच में क्या लाया है. उसकी बातों और अंदाज ने लाखों दिल जीत लिए हैं और इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

'मैंने लंच में इंडियन नूडल्स हैं'

वीडियो में आन्या कहती है कि मेरा नाम आन्या है और ये मेरे लंच में है- मैं मैगी नाम के इंडियन नूडल्स लेकर आई हूं. हम नूडल्स को बर्तन में डालते हैं, गर्म पानी और अपने मसाले डालते हैं और फिर ये पीले रंग का हो जाता है. वो अपने अंदाज में भारतीय व्यंजन ‘मैगी’ को न्यूयॉर्क के दर्शकों से परिचित कराती है और बताती है कि ये कैसे बनती है.

'मुझे सबसे ज्यादा पसंद है चिकन करी'

आन्या आगे बताती है कि उसे सबसे ज्यादा अपनी मां के हाथ की बनी चिकन करी पसंद है. वो कहती है कि मेरी मम्मी चिकन करी बनाती हैं. वो अलग-अलग मसालों का इस्तेमाल करती हैं और हर मसाले की अपनी अलग खुशबू होती है. इस मासूम अंदाज और अपनी जड़ों से जुड़ी पहचान ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया.

NYC सरकार ने वीडियो को किया शेयर

इस वीडियो को साझा करते हुए NYC सरकार ने कैप्शन में लिखा –सच बात: मम्मी के हाथ की करी से बेहतर कोई करी नहीं होती. व्हाट्स इन माई लंचबॉक्स: सीजन दो आ गया है! हम अपने शहर की विविधता और AAPI हेरिटेज महीने का जश्न अपने पब्लिक स्कूल के छात्रों के लंचबॉक्स के जरिए मना रहे हैं. न्यूयॉर्क को खास बनाने वाली स्वादिष्ट चीज़ों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. ये सीरीज AAPI हेरिटेज मंथ (एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइलैंडर विरासत माह) के तहत न्यूयॉर्क की विविधता को दर्शाने का एक स्वादिष्ट प्रयास है.

यूजर्स ने जमकर की तारीफ

वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद हजारों लोगों ने कमेंट सेक्शन में आन्या की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा– हमारे शहर की सुंदर विविधता को साझा करना बहुत ही प्यारा है. साझा करने के लिए धन्यवाद आन्या! दूसरे यूजर ने लिखा– मेरा नाम भी आन्या है और मुझे अपनी मां की चिकन करी भी बहुत पसंद है. 

calender
05 June 2025, 05:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag