score Card

जयपुर एयरपोर्ट बना दरिया, पायलट ने लगेज ट्रॉली से किया रास्ता पार, वीडियो वायरल

Viral Video: देशभर में हर जगह भारी बारिश देखने को मिल रही है, मैदान से लेकर पहाड़ तक पानी भरा हुआ है. ऐसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जयपुर में बारिश के बीच, हवाई अड्डे में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक पायलट का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया और वायरल हो गया. वीडियो को देख कर हर कोई कमेंट्स कर रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें जयपुर में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे शहर थम सा गया.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JIA) समेत कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोग फंस गए.

बारिश के बीच JIA में घुसने की कोशिश कर रहे एक पायलट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे पायलट को ट्रॉली की मदद से पानी से भरे रास्ते को पार करना पड़ा.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जयपुर एयरपोर्ट पर पानी भरने के बाद एक एक्स यूजर वीना जैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह जयपुर अडानी एयरपोर्ट है. यहां पायलट विमान में चढ़ने से पहले ही उड़ान भर लेते हैं... उड़ान भरने के लिए ट्रॉली ही काफी है" क्लिप की शुरुआत में एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर पानी भरा हुआ दिखाया गया है. जैसे ही पायलट अंदर जाने की कोशिश करता है, उसे पानी में जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए, पायलट एक ट्रॉली पर चढ़ जाता है जिसे एयरपोर्ट का एक कर्मचारी धक्का दे रहा होता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, ये दर्शाता है कि कैसे व्यक्ति स्थिति से बचने और बिना भीगें एयरपोर्ट में प्रवेश करने में सफल होता है.

वीडियो को देख कर लोगों के कमेट्स

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उस पर कमेंट्स किए जिसमें से एक यूजर ने लिखा "हर जगह उचित जल निकासी की समस्या है जिसके जलभराव होता है. यह वास्तव में शर्मनाक है". एक ने लिखा "वाह, क्या प्रवेश द्वार है! मुझे उत्सुकता है कि औसत यात्री हवाई अड्डे में कैसे प्रवेश करेगा - शायद उन्हें नाव की आवश्यकता होगी, या अब ये एक वायु+जल बंदरगाह है?"

calender
02 August 2024, 07:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag