Video: वीडियो बना रहे लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, देख कर पुकार रहे थे आजा, आजा...

Leopard Attack Viral Video: मध्य प्रदेश के शहडोल क्षेत्र के दक्षिण वन मंडल रेंज में तेंदुए ने पिकनिक मना रहे तीन लोगों पर हमला कर दिया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो खुद पीड़ितों में से एक ने शूट किया था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Leopard Attack Viral Video: मध्य प्रदेश के शहडोल क्षेत्र के दक्षिण वन मंडल रेंज में तेंदुए द्वारा तीन लोगों पर हमला किए जाने का मामला सामने आ रहा है. इस घटना का एक 30 सेकंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुए को पिकनिक मना रहे लोगों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो खुद पीड़ितों में से एक ने शूट किया था. 

यह हमला रविवार को उस समय हुआ जब कुछ लोग खितौली बीट में सोन नदी के पास पिकनिक मना रहे थे. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है. 

तेंदुए के हमले की वीडियो क्लिप वायरल

वीडियो की शुरुआत में पिकनिक मना रहे लोग झाड़ियों में छिपे तेंदुए को बुलाते हुए दिख रहे हैं. वे "आजा, आजा" कहकर तेंदुए को उकसा रहे थे. थोड़ी ही देर में तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर उन पर झपटा. 

तेंदुए ने किया हमला

तेंदुए ने पहले दो लोगों पर हमला किया और फिर एक अन्य व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उसे घायल कर दिया. वीडियो में पिकनिक मना रहे लोग घबराकर "भागो" चिल्लाते हुए सुने जा सकते हैं. घटना के कुछ ही सेकंड बाद तेंदुआ भाग गया और वीडियो वहीं खत्म हो जाता है. 

वन विभाग की चेतावनी

शहडोल के उप-विभागीय वन अधिकारी बादशाह रावत ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले इस क्षेत्र में बाघ के हमले की भी एक घटना सामने आई थी. उन्होंने कहा, "हमने लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दी है और एडवाइजरी जारी कर दी गई है. अधिकारियों को भी ग्रामीणों और अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है." वन विभाग ने लोगों की सुरक्षा के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है, जिससे ऐसी घटनाओं में तुरंत मदद दी जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag