score Card

लव या अरेंज मैरिज? भारतीय पति का अमेरिकी पत्नी संग मजेदार जवाब हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक भारतीय युवक और उसकी अमेरिकी पत्नी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों ने उन अजीबोगरीब सवालों का खुलासा किया, जो उन्हें कंटेंट क्रिएटर बनने के बाद से लगातार पूछे जाते रहे हैं. सबसे मजेदार पल तब आया जब पत्नी से शादी के लव या अरेंज मैरिज होने के सवाल का पति ने हंसाने वाला जवाब दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Viral News: सोशल मीडिया पर एक भारतीय युवक और उसकी अमेरिकी पत्नी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों ने उन अजीबोगरीब सवालों का खुलासा किया, जो उन्हें कंटेंट क्रिएटर बनने के बाद से लगातार पूछे जाते रहे हैं. सबसे मजेदार पल तब आया जब पत्नी से शादी के लव या अरेंज मैरिज होने के सवाल का पति ने हंसाने वाला जवाब दिया. दीपक और उनकी पत्नी हन्नाह द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप को अब तक 70,400 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट किए गए इस वीडियो में दोनों कपल अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों का दिल जीतते दिखाई दे रहे हैं.

हन्नाह से अजीबोगरीब सवाल

वीडियो में दीपक अपनी पत्नी से पूछते हैं कि शादी के बाद उनसे सबसे अजीब सवाल क्या पूछा गया. इस पर हन्नाह कहती हैं कि अक्सर लोग उनसे यह पूछते हैं कि क्या उनकी कोई बहन है जिससे वे शादी कर सकें. वह बताती हैं कि ऐसे सवाल उन्हें डीएम में और कमेंट सेक्शन में आते रहते हैं, जो बेहद अजीब लगते हैं. हन्नाह ने आगे कहा हैं कि चाहे लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हों या केवल सोशल मीडिया पर फॉलो करते हों, वे हमेशा उनके बच्चे को लेकर उत्साहित रहते हैं.

दीपक का मजाकिया जवाब

इसके बाद दीपक बताते हैं कि उनसे ज्यादातर लोग यह पूछते हैं कि उनकी शादी अरेंज थी या लव मैरिज. इस पर वह मजाक में कहते हैं कि यह कैसे हो सकता है? जैसे मेरे माता-पिता मेरे लिए लड़की ढूंढ़ने अमेरिका के मिशिगन गए थे? बिल्कुल, यह लव मैरिज है, दोस्तों. 

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने ढेर सारी मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, बहनों, हाहाहा, मुझे भी अक्सर यही लगता है आप लोग बहुत प्यारे हैं, दोस्तों. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि अरेंज मैरिज वाले सवाल बहुत अजीब होते हैं और अक्सर इंटर कास्ट कपल से पूछे जाते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि हे भगवान, मुझे हर समय मैसेज आते रहते हैं. लोग पूछते रहते हैं कि क्या मेरी कोई दोस्त है जो भारतीय बॉयफ्रेंड चाहती है. वहीं एक और ने कहा कि मेरे बच्चे आधे भारतीय हैं और वे बहुत प्यारे हैं.

calender
18 August 2025, 10:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag