Malaika Viral Video: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल , जानें क्या है पीछे की वजह
New Delhi: मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके ऊपर कमेंट्स करते हुए लोग लिखते हैं कि "इनके सारे ड्रामे कैमरा के सामने ही दिखाई देते हैं."

New Delhi: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हर दिन सोशल मीडिया पर अपनी अजीबोगरीब हरकत करते नजर आती हैं. वहीं इतनी उम्र में भी हर युवा अभिनेत्री को टक्कर देते दिखाई देती हैं मलाइका. अभिनेत्री को उनकी फिटनेस के कारण अधिक पसंद किया जाता है. दरअसल हर दिन जिम और उनके पहनावे को बहुत सारी लड़कियां फॉलो करती हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका अरोड़ा को सड़क पर कचरा साफ करते देखा जा रहा है. जिसे पैपराजो ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर कर दिया है, अभिनेत्री को देखने के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो उनकी बील्डिंग के बाहर की है, जिसमें वह अपने हाथों से कूड़ा उठा रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में आप एक्ट्रेस को देख सकते हैं कि वह किस प्रकार सड़क पर मौजूद हैं. वे अपने फिटनेस क्लास से जब घर लौट रही थीं, तब पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया. वहीं जब वह अपने बिल्डिंग में प्रवेश कर रही थीं, तो उनकी नजर सामने पड़े कचरे पर गई.
उन्होंने पहले उसे पैरों से साइड किया इसके बाद वह अपने हाथों से उठाकर कचरे को सही जगह रखने लगीं. जबकि उनके फैंस जहां उनके बर्ताव की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि "कितना कुछ कर लों सोनू सूद नहीं बन पाओगी."
वीडियो पर मिल रहे कई तरह के कमेंट्स
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के वीडियो पर एक क्यूट गर्ल नामक यूजर ने लिखा कि "वाह क्या बात है एक दिन थोड़ा कचरा क्या उठा लिया वाह वाह करने लगे, कभी उनको भी धन्यवाद दो हर दिन कचरा लेके जाते हैं." जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा " घर के अंदर पहुंचते ही आधा लीटर सैनिटाइजर समाप्त कर देंगी." तीसरा यूजर ने कमेंट्स किया कि "कैमरे के सामने सड़क का कचरा उठा लेते हैं लोग."


