score Card

बकरीद पर बुजुर्ग ने बकरे की जगह खुद को किया कुर्बान, नमाज के बाद भुजाली से काटा गला

Bakrid Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बकरीद के दिन एक बुजुर्ग ने बकरे की जगह अपनी ही जान की कुर्बानी दे दी. उन्होंने तेजधार भुजाली से अपना गला काट लिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस को मृतक के पास एक पत्र मिला, जिसमें उन्होंने अपनी कुर्बानी का कारण धार्मिक रूप से बताया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bakrid Deoria News: बकरीद के दिन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गौरीबाजार थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय ईसमुहम्मद अंसारी ने बकरे की जगह खुद की गर्दन काटकर कथित रूप से कुर्बानी दे दी. उन्होंने तेजधार भुजाली से गला रेत लिया, जिसके बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. पुलिस को मृतक के पास से एक नोट मिला, जिसमें लिखा था, इंसान बकरे को बेटे की तरह पालता है और फिर उसे अल्लाह के नाम कुर्बान कर देता है. लेकिन मैं खुद को अल्लाह के रसूल के नाम कुर्बान कर रहा हूं. मेरी कब्र उसी खूंटे के पास बनाना जहां बकरे को बांधा जाता है. उनकी पत्नी हाजरा खातून का कहना है कि वे किसी ऊपरी साए के प्रभाव में थे और कुछ दिन पहले आजमगढ़ की एक दरगाह से लौटे थे. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag