score Card

इस बंदर की शरारत तो देखिए... पेड़ से कर दी नोटों की बारिश, लूटने के लिए मची होड़, Video

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक बंदर पेड़ पर चढ़ गया और नोट हवा में फेंकने लगा. इस दौरान पैसों की बारिश देख लोग लूटने लगे और प्राइवेट टीचर के 28 हजार रुपये गायब हो गए.

Monkey viral video: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बंदरों का आतंक इस बार लोगों के लिए किसी फिल्मी दृश्य जैसा नजारा बन गया. मंगलवार को बिधूना तहसील कार्यालय परिसर में एक बंदर नकदी से भरा बैग लेकर पेड़ पर चढ़ गया और उसमें रखे हजारों रुपये हवा में फेंक दिए. देखते ही देखते आसमान से पैसों की बरसात होने लगी और लोग उन्हें लूटने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

ये अजीबोगरीब घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पेड़ से 500-500 रुपये के नोट नीचे गिर रहे हैं और लोग उन्हें पकड़ने के लिए भागते दिखाई दे रहे हैं.

बाइक से उठा ले गया नकदी से भरा बैग

डोडापुर गांव के रहने वाले एक प्राइवेट टीचर अपने वकील के साथ रजिस्ट्रेशन का काम निपटाने के लिए बिधूना तहसील कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक की डिग्गी में करीब 80,000 रुपये नकद वाला बैग रखा था. तभी अचानक एक बंदर वहां आया और बैग उठाकर पेड़ पर चढ़ गया.

खाने की तलाश में फेंके 500 के नोट

पेड़ पर जाकर बंदर ने बैग खोला, लेकिन उसमें खाने-पीने की चीज ना पाकर उसने बैग में रखे 500 रुपये के नोट इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिए. अचानक नोटों की बरसात देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और नोट लपकने के लिए भागने लगे.

अफरातफरी में गायब हुए 28 हजार रुपये

जब तक प्राइवेट टीचर कुछ समझ पाते, तब तक दर्जनों लोग पैसों को समेट चुके थे. अफरातफरी के इस माहौल में उन्हें केवल 52,000 रुपये ही वापस मिल सके, जबकि 28,000 रुपये या तो उड़ गए, फट गए या फिर लोग अपने साथ ले गए.

स्थानीय लोगों में बढ़ी नाराजगी

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में बंदरों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. बंदर आए दिन लोगों के बैग, जरूरी कागज और दस्तावेज छीन ले जाते हैं. अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग तहसील या बाजार में जाते वक्त भी डरने लगे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @hindipatrakar नाम के यूजर ने शेयर किया. अब तक इसे 48 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने कमेंट कर पीड़ित टीचर के प्रति सहानुभूति जताई. एक ने लिखा- बेचारे की कमाई लोगों ने लूट ली. वहीं दूसरे ने कहा कि वो लोग पैसे इकट्ठा करने में मदद कर सकते थे.

calender
27 August 2025, 04:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag