score Card

मौलाना से निकाह, देवर से हनीमून, दो महीने बाद लौटी घर; पति ने कर दिया ऐसा कांड

मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां पत्नी को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई और वह क्लीनशेव देवर के साथ फरार हो गई. लौटने पर पति ने लिसाड़ी गेट थाने के बाहर उसे तीन तलाक दे दिया. मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

एक महिला ने अपने पति की दाढ़ी पर आपत्ति जताई. शादी के बाद उसने अपने पति से दाढ़ी कटवाने को कहा. लेकिन उनके पति, जो मौलाना थे, ने उनकी बात नहीं सुनी. उसी समय उसकी पत्नी दीरा के साथ भाग गयी. अब जब वह दो महीने बाद वापस लौटी तो उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है. महिला दो महीने पहले दीरा के साथ भाग गई थी. उनके पति, जो मौलाना हैं, ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार को महिला अपनी बहन के साथ नाटकीय अंदाज में घर लौट आई. मौलाना की शादी सात महीने पहले इंचौली की युवती से हुई थी. शादी के बाद पत्नी अपने पति, जो एक मौलवी है, पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बना रही थी.

मेरी पत्नी कहती थी कि उसे दाढ़ी वाले पुरुष पसंद नहीं हैं. वह अपने पति की दाढ़ी से चिढ़ती रहती थी. वह इस विवाह के लिए सहमत नहीं थी. उसने कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई थी. मौलाना ने अपनी दाढ़ी कटवाने से इनकार कर दिया. पत्नी ने अपने रिश्तेदारों से शिकायत की. इसके बाद वह दीरा के साथ फरार हो गई.

2.50 लाख रुपए की मांग

मौलाना ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी और भाई लापता हैं. दोनों स्थान लुधियाना, पंजाब में पाए गए. पुलिस ने महिला पर मेरठ आने का दबाव बनाया. बुधवार शाम को महिला अपनी बहन के साथ घर आई. उसके रिश्तेदार भी उज्ज्वल गार्डन आये थे. इस बार दोनों पक्षों के बीच गरमागरम बहस हुई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौलाना अपनी पत्नी और भाई को पुलिस थाने ले आये. मौलाना ने तलाक की धमकी दी. उस समय महिला ने 2.50 लाख रुपए की मांग की थी. मौलाना ने उससे कहा कि अगर वह माफी मांग ले तो वह उसे घर ले जाएंगे.

पति पर नपुंसक होने का आरोप

औरत ने बात नहीं सुनी. साथ रहने का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया गया. मौलाना ने प्रवेश द्वार पर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. महिला ने अपने पति पर मारपीट करने, परेशान करने और अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने का आरोप लगाया है. उसने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया. रिश्तेदारों को इस बारे में बताया गया. लेकिन उन्होंने समझौता कर लिया. इसीलिए जैसे ही मैं दीरा के साथ निकला, उसने मुझे बताया.

calender
01 May 2025, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag