score Card

वियतनाम में हादसे से पहले युवक ने दिखाया खतरनाक स्टंट, Video देख बोले लोग- ‘ये टॉम क्रूज़ का कजिन है'

वियतनाम से सामने आया एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाइक हादसे के दौरान पीछे बैठे युवक ने जिस तरह खुद को बचाया, उसे देखकर लोग उसे ‘रियल लाइफ मिशन इम्पॉसिबल’ हीरो कह रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Vietnam Bike Accident Viral Video:अगर आपको लगता है कि सिर्फ हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज ही 'Mission Impossible' जैसी फिल्मों में नामुमकिन कारनामे कर सकते हैं, तो जरा इस वायरल वीडियो को देख लीजिए. वियतनाम में हुई एक सड़क दुर्घटना में पीछे बैठे युवक ने ऐसा स्टंट कर दिखाया कि सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए. तेज रफ्तार बाइक के ब्रिज से नीचे गिरने से पहले युवक ने ऐसा छलांग लगाई, जैसे किसी फिल्मी सीन में देखा हो.

यह पूरा हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन युवक एक बाइक पर सवार नजर आते हैं, जो काफी तेज रफ्तार से एक ब्रिज की ओर बढ़ते हैं. तभी सामने से एक वैन आ जाती है, और टक्कर से बचने के लिए बाइक सवार सीधे ब्रिज के नीचे बहती नदी की ओर बाइक मोड़ देता है. लेकिन ऐन मौके पर पीछे बैठा युवक लोहे की रेलिंग पकड़कर खुद को गिरने से बचा लेता है – और यहीं से शुरू होता है इस वायरल वीडियो का 'मिशन इम्पॉसिबल' मोमेंट.

ब्रिज के किनारे हुआ चमत्कार

वीडियो में दिखता है कि बाइक का अगला हिस्सा ब्रिज के किनारे से टकराता है और तेज रफ्तार में वह नीचे गिर जाती है. लेकिन बाइक पर तीसरे नंबर पर बैठा युवक बिजली जैसी तेजी से कूदकर ब्रिज की रेलिंग पकड़ लेता है. कुछ सेकंड तक वह हवा में झूलता है और फिर धीरे-धीरे खुद को ऊपर खींच लेता है. यह पूरा दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे.

"Mission Impossible मूव" – यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है, जहां यूजर्स ने इसे देखते ही कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूज़र ने लिखा, “उसने सच में Mission Impossible मूव कर डाला.” वहीं एक अन्य ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “बीच में बैठा बंदा अभी भी बफर कर रहा है.”

सोशल मीडिया पर तारीफों की बरसात

वीडियो देखकर हजारों लोग इस युवक की सूझबूझ और रिएक्शन टाइम की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि इतनी फुर्ती और सही समय पर फैसला लेना हर किसी के बस की बात नहीं. यह वीडियो इस बात का सबूत है कि जिंदगी कभी-कभी एक सेकंड के फैसले से बच भी सकती है और बिगड़ भी सकती है.

इससे पहले भी वायरल हुआ था एक रेस्क्यू वीडियो

फरवरी में भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक स्काईडाइवर हवा में बेहोश हो गया था. वह बेकाबू होकर नीचे गिर रहा था, लेकिन तभी उसके साथी स्काईडाइवर ने हवा में ही उसे पकड़ लिया और समय रहते उसका पैराशूट खोलकर उसकी जान बचा ली थी.

calender
02 June 2025, 05:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag