'पाकिस्तानी लड़कियों के दीवाने हैं भारतीय...', वीडियो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के दावे से इंटरनेट पर छिड़ गई बहस
खुद को पाकिस्तानी अभिनेत्री बताने वाली नाजिया सनम का एयरपोर्ट इमिग्रेशन से जुड़ा वीडियो वायरल है, जिसमें अधिकारी से हुई दोस्ताना बातचीत पर सवाल उठे हैं. वीडियो के कैप्शन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की राय बंटी हुई नजर आ रही है.

खुद को पाकिस्तानी अभिनेत्री बताने वाली एक महिला का वीडियो सोशन मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उसने एयरपोर्ट के इमिग्रेशन काउंटर पर हुई बातचीत का अनुभव साझा किया. वीडियो सामने आते ही लोगों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि क्या ड्यूटी पर तैनात किसी अधिकारी का इस तरह अनौपचारिक बातचीत करना उचित है या नहीं. कुछ लोग इसे सामान्य और मानवीय बातचीत बता रहे हैं, जबकि कई यूजर्स इसे नियमों और अनुशासन के खिलाफ मान रहे हैं.
वीडियो में नाजिया सनम नाम की महिला, जो खुद को अभिनेत्री बताती हैं, दावा करती हैं कि एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर पर मौजूद अधिकारी ने उनसे हल्के-फुल्के और दोस्ताना अंदाज में बात की. उनके अनुसार, जैसे ही अधिकारी को पता चला कि वह कराची से हैं, उन्होंने उर्दू में बातचीत शुरू कर दी. महिला का कहना है कि बातचीत का लहजा औपचारिक कम और मजाकिया ज्यादा था.
पहनावे पर सवाल और मजाकिया टिप्पणी
नाजिया के मुताबिक, अधिकारी ने उनके पहनावे को देखकर उनसे पूछा कि क्या वह केबिन क्रू का हिस्सा हैं. जब उन्होंने इसका जवाब ‘नहीं’ में दिया, तो अधिकारी ने हंसते हुए कहा कि जब तक वह अपना पेशा नहीं बताएंगी, तब तक उन्हें वहीं इंतजार करना पड़ेगा. महिला का दावा है कि अधिकारी ने उनसे यह भी कहा कि वह "कुछ खास" लगती हैं, जिस पर उन्होंने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
कैप्शन ने बढ़ाया विवाद
नाजिया सनम ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @NaziaSanam7 हैंडल से साझा किया. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "पाकिस्तानी लड़कियों के दीवाने हैं भारतीय." इसी कैप्शन के बाद यह वीडियो और ज्यादा चर्चा में आ गया. कई लोगों ने इस कैप्शन को हल्के-फुल्के मजाक के रूप में लिया, जबकि कुछ ने इसे बेवजह उकसाने वाला बताया.
लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं साफ तौर पर बंटी हुई नजर आ रही हैं. एक वर्ग का मानना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है और यह एक सामान्य मानवीय बातचीत का उदाहरण है. एक यूजर ने लिखा कि भारतीय पुरुष खूबसूरती की सराहना करना जानते हैं, इसमें गलत क्या है. वहीं दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि लगता है दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी.


