हंगामे का कारण: थाना इंचार्ज ने BJP पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के पैर छुए

Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने खाकी व खादी के बीच एक अजीब रिश्ते को उजागर करने का काम किया है. वीडियो को लेकर बेहद चर्चा हो रही है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक थाना इंचार्ज को बीजेपी के नेता एवं पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का पैर छूते हुए देखा जा सकता है. 

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई हैरान कर देना वाला वीडियो वायरल होता ही रहता है.  इस बीच इंटरनेट पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने खाकी व खादी के बीच एक अजीब रिश्ते को उजागर करने का काम किया है. वीडियो को लेकर बेहद चर्चा हो रही है. दरअसल इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक थाना इंचार्ज बीजेपी के नेता एवं पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का पैर छू रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर एसपी डॉ यशवीर सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. 

घटना का वीडियो हुआ वायरल 

यह घटना पिछले शुक्रवार की है, जब जिले के डीह थाना क्षेत्र में एक तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिवंगत गजाधर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए कई नेता पहुंचे.

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी वहां थे. जब उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की, तभी वर्दी में डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह उनके पैरों को छूने लगे. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

एसपी ने की जांच की घोषणा

डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह की इस हरकत को एक फेसबुक लाइव यूजर ने कैद कर लिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि वीडियो उनके ध्यान में आया है. उन्होंने मामले की जांच सलोन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार को सौंप दी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

calender
26 October 2024, 08:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो