Sambhal Violence: संभल हिंसा में इस तरह से चली गोलियां, वीडियो हुआ वायरल
Sambhal Violence: संभल में जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हुई हिंसा में 3 मुस्लिम युवकों के मारे जाने की खबर है. संभल में हुई हिंसा से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Sambhal Violence: संभल में जामा मस्जिद विवाद को लेकर हुई हिंसा में 3 युवकों की हुई मौत के बाद, कुछ लोग योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस हिंसा के लिए पत्थरबाजों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर जब टीम सर्वे कर रही है तो विशेष समुदाय के लोगों को परेशानी क्यों हो रही है.
दरअसल, संभल में मौजूद जामा मस्जिद को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. हिंदू पक्ष का कहना है कि वह हरिहर मंदिर है, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया है. एएसआई की एक रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया है. एएसआई की टीम जब रविवार को दूसरी बार मस्जिद का सर्वे करने पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
हमे बर्बादियों की धमकियां हर एक देता है
हुसैनी है हम हमारी दास्तान कर्बल से पढ़ लेना
कभी बारूद मस्जिद पर कभी बम फेंक देता है
जो हमसे जंग लड़ता है घुटने टेक देता है #Sambhal #SambhalMasjid @myogiadityanath @asadowaisi @sambhalpolice @jaunpurpolice
"जामा मस्जिद" #JamaMasjid pic.twitter.com/touquul9rI— فاطمہ خان یوسف زئی (@Fatimakhan25247) November 24, 2024
जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध
सर्वे के विरोध में पहुंचे लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने लगे और पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस दौरान पुलिस ने भी भीड़ पर पत्थरों को वापस फेंकना शुरू किया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. फिलहाल, जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में सन्नाटा है. पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
योगी सरकार पर सवाल?
अब लोग इस हिंसा से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं, कुछ यह बताने में जुटे हैं कि योगी सरकार युवाओं पर गोली चला रही है. दूसरी तरफ इन वीडियो पर सरकार के पक्ष में भी भारी संख्या में कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस का काम सुरक्षा व्यवस्था करना है और शांति को कायम रखना है. उनपर जब विशेष समुदाय के लोग पत्थरबाजी करेंगे और गाड़ियों आग लगाएंगे तो पुलिस क्या करेगी ?


