score Card

4600 मीटर की ऊंचाई पर विमान की पूंछ में अटका स्काईडाइवर, आसमान में कैद हुआ दिल दहलाने वाला वीडियो

ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग स्टंट के दौरान एक स्काईडाइवर का रिजर्व पैराशूट विमान की पूंछ में फंस गया, जिससे वह हवा में लटक गया. हुक नाइफ से खुद को छुड़ाकर वह बच गया, जबकि पायलट ने नुकसानग्रस्त विमान को safely लैंड करा दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो गुरुवार को अधिकारियों द्वारा जारी किया गया. यह फुटेज उस क्षण को दिखाता है जब एक स्काईडाइवर का पैराशूट विमान की पूंछ में उलझ गया, और वह हजारों मीटर की ऊंचाई पर हवा में खतरनाक तरीके से लटका रह गया. यह हादसा सितंबर में केर्न्स शहर के दक्षिण में आयोजित एक स्टंट के दौरान हुआ था. हालांकि स्काईडाइवर सुरक्षित बच गया, लेकिन इसकी जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सार्वजनिक हुई.

16-वे स्काईडाइव फॉर्मेशन में फैली अफरा-तफरी

यह घटना तब हुई जब लगभग 15,000 फीट यानी करीब 4,600 मीटर की ऊंचाई पर 16 स्काईडाइवरों की टीम एक बड़े फॉर्मेशन की तैयारी कर रही थी. पैराशूटिंग कैमरा ऑपरेटर इस स्टंट को फिल्मा रहा था. वीडियो में देखा गया कि जैसे ही पहला स्काईडाइवर विमान के दरवाजे तक पहुंचा, कुछ ही सेकंड में सब कुछ नियंत्रण से बाहर हो गया.

ऑस्ट्रेलियाई ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो (ATSB) द्वारा जारी फुटेज में स्पष्ट है कि स्काईडाइवर का रिजर्व पैराशूट अचानक खुल गया और उसका हैंडल विमान के विंग फ्लैप में फंस गया. इसी कारण नारंगी रंग का पैराशूट विमान की पूंछ में लिपट गया और जम्पर पीछे की ओर जोर से झटका खा गया. इस दौरान उसके पैर विमान के हिस्से से टकरा गए.

कैमरा ऑपरेटर भी हादसे की चपेट में

जांच रिपोर्ट के अनुसार, पैराशूट खुलने के झटके ने पास बैठे कैमरा ऑपरेटर को भी धक्का दिया और वह नियंत्रण खोकर सीधे फ्री-फॉल में चला गया. वीडियो में नजर आता है कि हादसे के तुरंत बाद स्काईडाइवर अपने हेलमेट पर हाथ रखकर कुछ सेकंड तक स्तब्ध खड़ा रहा, मानो उसे यकीन ही न हो कि क्या हो गया.

हवा में लटककर खुद को बचाने की कोशिश

ATSB की रिपोर्ट कहती है कि खतरनाक ऊंचाई पर लटका हुआ स्काईडाइवर अपने साथ मौजूद ‘हुक नाइफ’ का इस्तेमाल करता है. उसने बड़ी सावधानी के साथ रिजर्व पैराशूट की उलझी रस्सियों को काटा, जिसके बाद वह विमान की पूंछ से मुक्त हो गया. इसके बाद स्काईडाइवर ने अपना मुख्य पैराशूट खोला और सुरक्षित तरीके से जमीन पर लैंड कर गया.

ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि स्काईडाइवरों के लिए हुक नाइफ साथ रखना बेहद महत्वपूर्ण है, भले ही यह कोई अनिवार्य नियम न हो. ऐसी आपात स्थिति में यह उपकरण वास्तविक जीवनरक्षक साबित होता है.

पायलट ने दिखाई समझदारी

इस भयानक हादसे का असर विमान पर भी पड़ा. रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान की पूंछ को काफी गंभीर नुकसान हुआ था और पायलट को विमान पर सीमित नियंत्रण प्राप्त था. इस स्थिति में पायलट ने आपातकालीन कॉल जारी किया और तुरंत सहायता मांगी. इसके बावजूद उसने धैर्य और कौशल का परिचय देते हुए विमान को सफलतापूर्वक सुरक्षित उतार लिया.

calender
12 December 2025, 11:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag