भगवा दुपट्टे में कांवड़ियों की सेवा करती दिखीं सपा सांसद इकरा हसन, वीडियो वायरल
सावन माह की श्रद्धा और आस्था के बीच एक सियासी दृश्य ने सबका ध्यान खींचा है. समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवा दुपट्टा ओढ़े कांवड़ शिविर में शिवभक्तों को प्रसाद बांटती नजर आ रही हैं.

सावन के पावन महीने में जहां उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा चरम पर है, वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इकरा भगवा रंग का दुपट्टा ओढ़े हुए कांवड़ शिविर में शिवभक्तों को प्रसाद बांटती नजर आ रही हैं. इस दृश्य ने देश की साझा संस्कृति और धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की है.
कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन ने श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए कहा, "यह हमारे देश की साझी संस्कृति है और इसे आगे बढ़ाना चाहिए." इकरा को वहां मौजूद आयोजकों ने भगवा रंग का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया, जिसके बाद उन्होंने उसी दुपट्टे के साथ प्रसाद वितरण किया.
भगवा दुपट्टा और शिविर में सेवा
सपा सांसद इकरा हसन ने जब सहारनपुर में कांवड़ियों के शिविर का दौरा किया, तो शिविर आयोजकों ने उन्हें परंपरागत रूप से भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद इकरा ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और उनकी सेवा में भाग लिया. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सपा सांसद इकरा हसन ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन और प्रसाद का वितरण किया
— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) July 16, 2025
बीजेपी समाज को तोड़ने की कोशिश करती है, समाजवादी समाज को जोड़ने का काम करते है ❣️ pic.twitter.com/q29R3zLzxd
इंसानियत की मिसाल बताया
इकरा हसन के इस वीडियो पर नेटिज़न्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने लिखा, "धर्म से ऊपर इंसानियत होती है, इकरा जी ने यही दिखाया." वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, "यह वीडियो बताता है कि सब मिलकर साथ चलें तो देश कितना सुंदर दिखता है."
कांवड़ यात्रा को लेकर विवाद और राजनीतिक प्रतिक्रिया
यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो चुकी है. दरअसल, योगी सरकार ने ढाबों पर मुस्लिम संचालकों को अपने नाम स्पष्ट रूप से डिस्प्ले करने का निर्देश दिया है. इसका समाजवादी पार्टी सहित कई दलों ने विरोध किया.
सपा नेता एस.टी. हसन और कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया
पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने इस आदेश की आलोचना करते हुए कहा था, "यह लोगों में डर और नफरत फैलाने का हथकंडा है. बीजेपी हमेशा से हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करती रही है." वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "यह मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं. लोग इनकी कोशिशों को इस बार भी नाकाम कर देंगे."
योगी सरकार के आदेश
कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए यूपी सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. खुले में मांस की बिक्री पर रोक, म्यूजिक सिस्टम के लिए ध्वनि सीमा और साफ-सफाई जैसे नियमों को लागू किया गया है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए राज्यभर में 10,000 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं. मेरठ जोन में सबसे बड़ा महिला बल तैनात किया गया है, जहां 3,200 से अधिक महिला सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर हैं.
ड्रोन और सोशल मीडिया निगरानी से सुरक्षा चाक-चौबंद
यात्रा मार्गों पर 150 से अधिक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं. ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी नेटवर्क और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की मदद से संपूर्ण यात्रा मार्ग पर निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की पहचान की जा सके.


