score Card

आर्मी की वर्दी में गद्दारी! ISI से जुड़े जासूसी केस में गिरफ्तार हुआ सेवा में तैनात भारतीय सेना का जवान

ISI से जुड़े जासूसी मामले में पंजाब पुलिस ने भारतीय सेना के तैनात जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान देविंदर सिंह पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को गोपनीय सैन्य जानकारी लीक करने का आरोप है. यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर के उड़ी इलाके से हुई, और यह केस पहले से गिरफ्तार पूर्व सैनिक गुरप्रीत सिंह की जानकारी के आधार पर सामने आया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indian Army soldier arrested: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल ISI से जुड़े जासूसी मामले में पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), एसएएस नगर ने भारतीय सेना के तैनात जवान देविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. देविंदर पर आरोप है कि उसने गोपनीय सैन्य जानकारी लीक करने में मदद की थी. गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी क्षेत्र से 14 जुलाई (सोमवार) को की गई. यह कार्रवाई उसी मामले की कड़ी है जिसमें पहले से ही पूर्व सैनिक गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

AIG रवजोत कौर ग्रेवाल (IPS) के अनुसार, देविंदर सिंहपंजाब के संगरूर जिले के निहालगढ़ गांव का निवासी है. उसने फिरोजपुर जेल में बंद गुरप्रीत सिंह के संपर्क में रहते हुए भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेज हासिल किए. ये दस्तावेज संवेदनशील रक्षा संबंधी जानकारी से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिन्हें कथित तौर पर पाकिस्तान की ISI को पहुंचाया गया.

2017 में पुणे में हुई थी मुलाकात

प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि देविंदर और गुरप्रीत की पहली मुलाकात 2017 में पुणे स्थित एक सैन्य प्रशिक्षण के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों ने सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में एक साथ सैन्य सेवाएं दीं. यहीं से दोनों के बीच संपर्क मजबूत हुआ और यह जासूसी नेटवर्क आकार लेने लगा.

छह दिन की पुलिस रिमांड

देविंदर सिंह को 15 जुलाई को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब अधिकारियों का लक्ष्य है कि देविंदर की भूमिका की पूरी तह तक जांच की जाए, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान हो और यह भी पता चले कि लीक हुई जानकारी किस हद तक फैली थी.

देश विरोधी ताकतों पर सख्त कार्रवाई का संकल्प

पंजाब पुलिस ने इस गिरफ्तारी को सीमा पार से चल रहे जासूसी रैकेट के खिलाफ एक और बड़ी सफलता बताया है. SSOC इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. आधिकारिक बयान में कहा गया, "पंजाब पुलिस देश को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से सुरक्षित रखने के अपने संकल्प पर कायम है और ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो देशद्रोह में शामिल पाया जाएगा."

calender
17 July 2025, 10:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag