score Card

शादी के मंडप में मंगलसूत्र पहना रहा दूल्हा और दुल्हन बोलीं- किसी और से प्यार करती हूं; फिर...

कर्नाटक के हासन में शादी के मंडप से दुल्हन ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया और प्रेमी संग पुलिस सुरक्षा में चली गई. सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना ने रीति-रिवाज बनाम व्यक्तिगत पसंद पर बहस छेड़ दी है.

कर्नाटक के हासन जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक दुल्हन ने शादी के आखिरी पलों में दूल्हे से विवाह करने से इनकार कर दिया और प्रेमी संग वहां से चली गई. ये पूरा मामला उस वक्त घटा जब मंडप में शादी की रस्में चल रही थी और दूल्हा बस ‘मंगलसूत्र’ बांधने ही वाला था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें दुल्हन स्पष्ट रूप से शादी से इनकार करते हुए नजर आ रही है. मामला श्री अदिचुंचनगिरी कल्याण मंटप का है, जहां ये विवाह समारोह आयोजित किया गया था.

शादी के बीच दुल्हन ने किया इनकार

दुल्हन पल्लवी, जो कि पोस्ट ग्रेजुएट है, उसने मंडप में सभी मेहमानों के सामने कहा कि वो किसी और से प्यार करती है और इसलिए ये शादी नहीं कर सकती. जैसे ही दूल्हा वेणुगोपाल मंगलसूत्र बांधने वाला था, पल्लवी ने बीच में रुक कर सबको चौंका दिया और विवाह आगे बढ़ाने से मना कर दिया.

प्रेमी संग पुलिस सुरक्षा में निकल गई दुल्हन

इनकार करने के बाद पल्लवी खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और बाहर आने से मना कर दिया. बाद में, वो अपने प्रेमी के साथ पुलिस सुरक्षा में विवाह स्थल से बाहर निकली. इस घटना का वीडियो ‘घर के क्लेश’ नाम के X (पूर्व में ट्विटर) यूजर द्वारा साझा किया गया. 

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

ये वीडियो अब तक 1.26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा – उसने रीति-रिवाजों के बजाय खुशी को चुना. बेहतर होता अगर ये चुनाव पहले किया जाता. एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की – लोग ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे उसने अपने माता-पिता को इसके बारे में पहले ही नहीं बताया होगा. लेकिन भारतीय माता-पिता के लिए परंपराएं सबसे महत्वपूर्ण हैं, ना कि उनकी बेटी की खुशी. तीसरी प्रतिक्रिया में यूजर ने लिखा – वे ऐसा पहले भी कर सकते थे. दूल्हे और उसके परिवार का अपमान क्यों किया जाए?

दूल्हे और दोनों परिवारों को लगा झटका

घटना से दूल्हा वेणुगोपाल जी, जो कि सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है. शादी की सभी तैयारियां पूरी थी और मेहमान भी उपस्थित थे, लेकिन ऐन वक्त पर दुल्हन का इनकार दोनों परिवारों के लिए झटका साबित हुआ.

calender
25 May 2025, 02:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag