score Card

मन कर रहा है, जल्दी आओ न बाबू... जब Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा गंदा मैसेज, फिर जो हुआ...

Viral News: दिल्ली की सड़कों पर सफर करना महिलाओं के लिए पहले ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हाल ही में एक महिला के साथ जो हुआ, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक उबर ड्राइवर ने महिला को कैब बुक करने के बाद अश्लील और असभ्य मैसेज भेजे. घटना के बाद महिला ने सोशल मीडिया के जरिए आपबीती साझा की. साथ ही कैब कंपनियों की सुरक्षा प्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Viral News: दिल्ली की सड़कों पर सफर करना महिलाओं के लिए आसान नहीं है, और जब बात कैब बुकिंग की हो, तो सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम हो जाता है. ऐसा ही एक शर्मनाक मामला दिल्ली की एक महिला वकील के साथ हुआ, जिसने उबर कैब बुक करते ही ड्राइवर से अश्लील मैसेज मिलने का आरोप लगाया. महिला ने यह आपबीती सोशल मीडिया पर साझा की, जो तेजी से वायरल हो गई. 

महिला वकील तान्या शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्होंने कैब बुक की, ड्राइवर ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए. उन्होंने इस घटना को लेकर उबर की प्रतिक्रिया प्रणाली और महिला सुरक्षा के प्रति उनकी गंभीरता पर सवाल उठाए. 

ड्राइवर ने भेजे भद्दे मैसेज

तान्या शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उबर ऐप के जरिए कैब बुक करने के बाद उन्होंने ड्राइवर को मैसेज कर बताया कि वह 5 मिनट में आ रही हैं. इसके बाद ड्राइवर ने उन्हें भद्दे और परेशान करने वाले मैसेज भेजने शुरू कर दिए. परेशान होकर तान्या ने तुरंत अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी और उबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई.

तान्या ने उठाए उबर की प्रक्रिया पर सवाल

तान्या ने इस घटना को "निंदनीय" करार देते हुए उबर की कमजोर प्रतिक्रिया प्रणाली की आलोचना की. उन्होंने कहा कि उबर से सिर्फ सहानुभूति भरे संदेश आते हैं, लेकिन इसके बाद मामले को अनदेखा कर दिया जाता है. उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली जैसे बड़े और आधुनिक शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उबर कितनी गंभीर है. 

ड्राइवर को किया गया बैन

घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. तान्या की पोस्ट के वायरल होने के बाद उबर ने तुरंत कदम उठाते हुए ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया. तान्या ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यह जरूरी था ताकि वह ड्राइवर किसी और महिला को परेशान न कर सके. 

महिलाओं की सुरक्षा पर जोर

तान्या ने कहा कि महिलाओं को इस तरह की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और कैब कंपनियों को ऐसी स्थितियों में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने उबर और अन्य कैब सेवाओं से अपील की कि वे महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दें और ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कदम उठाएं.

समाज को करना होगा जागरूक

इस घटना ने न केवल कैब सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि यह भी दिखाया कि महिलाओं के लिए जागरूकता और सुरक्षा उपाय कितने जरूरी हैं. तान्या ने कहा कि लोगों को इन घटनाओं के बारे में जागरूक करना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को कम किया जा सके. 

calender
27 January 2025, 11:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag