score Card

Video: शिवसेना विधायक को पसंद नहीं आई दाल, गुस्से में कैंटीन वाले को जड़े थप्पड़

मुंबई के आकाशवाणी विधायक निवास में शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने खराब दाल पर गुस्सा निकालते हुए कैंटीन संचालक की सरेआम पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक अपने स्टाइल में सबक सिखाते नजर आ रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shiv Sena MLA: मुंबई स्थित आकाशवाणी विधायक निवास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने खराब खाने को लेकर कैंटीन संचालक की सरेआम पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो में विधायक गायकवाड़ गुस्से में तमतमाए हुए नजर आते हैं, और फिर वह ‘अपने स्टाइल में’ कैंटीन कर्मचारी को सबक सिखाते दिखते हैं.

दो बार के विधायक गायकवाड़, बुलढाणा से शिवसेना के नेता हैं और इन दिनों आकाशवाणी निवास में ठहरे हुए थे. बताया गया कि उन्होंने कैंटीन से भोजन मंगवाया था, लेकिन दाल की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि वह गुस्से में आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई.

शिवसेना विधायक ने कैंटिन वाले को जड़े थप्पड़

वायरल वीडियो में संजय गायकवाड़ बनियान और कमर में तौलिया बांधे दिखाई दे रहे हैं. वह गुस्से में कैंटीन संचालक को दाल का पैकेट सूंघाते हैं और कुछ ही सेकंड में जोरदार मुक्का उसके चेहरे पर जड़ देते हैं. इस वार से संचालक जमीन पर गिर जाता है, लेकिन विधायक का गुस्सा यहीं नहीं थमता. जैसे ही वह उठता है, गायकवाड़ उसे एक और थप्पड़ जड़ देते हैं.

पहले भी कर चुके हैं शिकायत

घटना के बाद विधायक ने मीडिया से कहा, "मैंने पहले भी दो-तीन बार खराब खाने की शिकायत की थी. लेकिन इस बार खाना पूरी तरह से अस्वीकार्य था. मैं इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाऊंगा."

संजय गायकवाड़ का विवादों से पुराना नाता रहा है. पिछले साल उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देने की बात कहकर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था. इस बयान पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. इसके अलावा वे उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणियां कर चुके हैं.

calender
09 July 2025, 11:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag