Video: शिवसेना विधायक को पसंद नहीं आई दाल, गुस्से में कैंटीन वाले को जड़े थप्पड़
मुंबई के आकाशवाणी विधायक निवास में शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने खराब दाल पर गुस्सा निकालते हुए कैंटीन संचालक की सरेआम पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक अपने स्टाइल में सबक सिखाते नजर आ रहे हैं.

Shiv Sena MLA: मुंबई स्थित आकाशवाणी विधायक निवास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने खराब खाने को लेकर कैंटीन संचालक की सरेआम पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो में विधायक गायकवाड़ गुस्से में तमतमाए हुए नजर आते हैं, और फिर वह ‘अपने स्टाइल में’ कैंटीन कर्मचारी को सबक सिखाते दिखते हैं.
दो बार के विधायक गायकवाड़, बुलढाणा से शिवसेना के नेता हैं और इन दिनों आकाशवाणी निवास में ठहरे हुए थे. बताया गया कि उन्होंने कैंटीन से भोजन मंगवाया था, लेकिन दाल की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि वह गुस्से में आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई.
Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad thrashed staff of government canteen for serving stale food.
He claimed that he had complained many times about the quality of food but no action was taken. He also said it is not a language issue.pic.twitter.com/9j07f0hY2Kpic.twitter.com/cgoG1L7Uiz— Incognito (@Incognito_qfs) July 9, 2025
शिवसेना विधायक ने कैंटिन वाले को जड़े थप्पड़
वायरल वीडियो में संजय गायकवाड़ बनियान और कमर में तौलिया बांधे दिखाई दे रहे हैं. वह गुस्से में कैंटीन संचालक को दाल का पैकेट सूंघाते हैं और कुछ ही सेकंड में जोरदार मुक्का उसके चेहरे पर जड़ देते हैं. इस वार से संचालक जमीन पर गिर जाता है, लेकिन विधायक का गुस्सा यहीं नहीं थमता. जैसे ही वह उठता है, गायकवाड़ उसे एक और थप्पड़ जड़ देते हैं.
पहले भी कर चुके हैं शिकायत
घटना के बाद विधायक ने मीडिया से कहा, "मैंने पहले भी दो-तीन बार खराब खाने की शिकायत की थी. लेकिन इस बार खाना पूरी तरह से अस्वीकार्य था. मैं इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाऊंगा."
संजय गायकवाड़ का विवादों से पुराना नाता रहा है. पिछले साल उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देने की बात कहकर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था. इस बयान पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. इसके अलावा वे उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणियां कर चुके हैं.


