Video: शख्स ने खुद को ट्रेन के टॉयलेट में 6 घंटे तक किया बंद, दरवाजा तोड़ने की आ गई नौबत
Indian Railway Viral: रेल यात्रा के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक यात्री ने खुद को ट्रेन के टॉयलेट में 6 घंटे तक बंद रखा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Indian Railway Viral: रेल यात्रा के दौरान एक अजीबो-गरीब घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. भारतीय रेलवे के एक यात्री ने खुद को ट्रेन के टॉयलेट में करीब 6 घंटे तक बंद रखा, जिससे वहां हड़कंप मच गया. घटना का वीडियो Reddit प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर कई लोग चौंक गए.
ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने काफी समय तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. हालत यह हो गई कि कर्मचारियों को दरवाजा तोड़ने की नौबत आ गई. आखिरकार, यात्री ने खुद दरवाजा खोलकर बाहर निकलने का निर्णय लिया.

यात्री ने खुद को ट्रेन टॉयलेट में किया बंद
वीडियो में दिखाया गया है कि रेलवे स्टाफ और केटरिंग कर्मचारी दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे हैं. पहले तो उन्होंने दरवाजा धक्का देने की कोशिश की, लेकिन जब यह कामयाब नहीं हुआ तो उन्होंने स्क्रूड्राइवर की मदद से लॉक खोलने की कोशिश की. रेडिट से ये वीडियो बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हो रहा है.
वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि कर्मचारी कह रहे हैं, "अंदर एक यात्री है जो काफी देर से शौचालय में फंसा हुआ है. हम उसे खोलने की कोशिश कर रहे हैं."
ट्रेन की टॉयलेट का दरवाजा बंद करके क्या करते है लोग
— Komal (@komal323232) September 28, 2025
देखों कैसे निकाला गया 🤣 pic.twitter.com/C02EaiawtA
यात्रियों में मचा हड़कंप
दरवाजा खुलने की कोशिश के दौरान ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने भी इसका ध्यान खींचा और घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दिए. स्थिति कुछ इस तरह थी कि कर्मचारी अंत में यात्री से खुद दरवाजा खोलने की मांग करने लगे. आख़िरकार, यात्री ने दरवाजा खोल दिया. बाहर निकलते ही स्टाफ ने उसकी तस्वीरें खींचीं और उसे ट्रेन से नीचे उतारा.
भारतीय रेलवे ने अभी तक इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.


