Video: सड़क पर निकली मासूम महारानी, पीछे पीछे चल रही डॉग आर्मी!
Girl with Dogs Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हीं बच्ची अपने छह वफादार कुत्तों के साथ सड़क पार करती नजर आ रही है. बच्ची एक डॉगी पर सवार है और बाकी कुत्ते उसे किसी Z+ सिक्योरिटी की तरह घेरे हुए चल रहे हैं.

Girl with Dogs Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने धूम मचा रखी है, जिसमें एक नन्हीं बच्ची अपने वफादार डॉगी स्क्वॉड के साथ सड़क पार करती नजर आ रही है. यह नजारा किसी VIP काफिले से कम नहीं है. बच्ची के साथ चल रहे छह कुत्ते ऐसे लग रहे हैं मानो वे Z+ सिक्योरिटी की टीम हो जो हर कदम पर अपनी मालकिन की सुरक्षा में तैनात हैं. इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को भावुक कर दिया है, बल्कि दिल खोलकर हंसने पर भी मजबूर किया है.
वीडियो में सबसे खास बात यह है कि बच्ची कुत्तों में से एक पर सवार है, जैसे वह उसका घोड़ा हो. वहीं बाकी डॉगीज उस पर नजर बनाए हुए चलते हैं, जैसे कोई प्रधानमंत्री का सुरक्षा काफिला चल रहा हो. इंटरनेट पर इस मासूम दोस्ती की मिसाल खूब दी जा रही है और यूजर्स जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
अपनी सेना के साथ राजकुमारी,,❤️
इतनी तगड़ी सिक्योरिटी मैने पहली बार देखी है🥰 pic.twitter.com/XILpCT5sOJ— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) May 22, 2025
कुत्तों की Z+ सुरक्षा में सड़क पार करती बच्ची
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची बेहद निश्चिंत होकर एक कुत्ते पर सवारी कर रही है. वहीं चारों ओर से बाकी कुत्ते उसे घेरे हुए चल रहे हैं. कोई आगे चल रहा है, कोई पीछे तो कोई बगल में हर एंगल से सुरक्षा का पूरा इंतजाम. यह नजारा किसी 'VVIP मूवमेंट' जैसा प्रतीत होता है, जिसमें बच्ची को कुत्तों की डॉग डिफेंस फोर्स कवर कर रही है.
प्यार और वफादारी की अनोखी मिसाल
कहा जाता है कि जानवरों में भी इंसानों जैसी भावनाएं होती हैं, और यह वीडियो उसी का सबूत है. बच्ची इन कुत्तों के साथ रोज मिलती है, उनसे घुल-मिलकर खेलती है और उन्हें राइडिंग के लिए इस्तेमाल करती है. यह कुत्ते भी उसे उसी भाव से प्यार करते हैं और हर बार उसकी हिफाजत में पूरी शिद्दत से जुट जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को देखते ही लोग इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं. सभी इस मासूम दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं और कुछ मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं:
एक यूजर ने लिखा, "इसकी सिक्योरिटी देख के तो राष्ट्रपति भी शर्मा जाएं!" दूसरे ने मजाक में कहा, "भाई Dogesh स्क्वॉड को SPG से अपग्रेड किया जाए!" एक ने लिखा, "बच्ची ने PM से लेकर Salman तक सबकी एंट्री को फेल कर दिया!" एक और यूजर बोला, "बच्ची नहीं, ये तो डॉग किंगडम की महारानी है!" एक दिल छू लेने वाला कमेंट भी आया, "जानवरों को प्यार दो, वो आपको जिंदगी भर नहीं भूलेंगे."


