score Card

मशहूर फोटोग्राफर और एक्टर राधाकृष्णन चक्यात का हार्ट अटैक से निधन, 53 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रसिद्ध फोटोग्राफर और मलयालम एक्टर राधाकृष्णन चक्यात का 53 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

भारत के फोटोग्राफी और मलयालम सिनेमा जगत को गहरा आघात पहुंचा है. सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर, शिक्षक और अभिनेता राधाकृष्णन चक्यात का शुक्रवार, 23 मई 2025 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 53 वर्ष की उम्र में उनका यू अचानक जाना, ना केवल उनके चाहने वालों के लिए, बल्कि पूरे क्रिएटिव समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

राधाकृष्णन चक्यात ने अपने शानदार करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी और कुछ ही सालों में अपनी प्रतिभा से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली. उन्होंने ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया, बल्कि कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी जुड़कर अपने फोटोग्राफिक हुनर का लोहा मनवाया.

पिक्सल विलेज के जनक, जिसने हजारों को किया प्रेरित

राधाकृष्णन चक्यात ने 2017 में Pixel Viilage नाम के एक यूट्यूब प्लेटफॉर्म की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य छात्रों और नवोदित कलाकारों को फोटोग्राफी, डिज़ाइन और मार्केटिंग जैसी क्रिएटिव विधाओं में मार्गदर्शन देना था. आज ये मंच देश के सबसे लोकप्रिय फोटोग्राफ़ी लर्निंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में टीम ने दी अंतिम विदाई

राधाकृष्णन चक्यात के निधन की सूचना Pixel Viilage की टीम ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी. पोस्ट में लिखा गया:- भारी मन से हम ये दुखद समाचार साझा कर रहे हैं कि हमारे प्रिय मार्गदर्शक, मित्र और प्रेरणा स्रोत राधाकृष्णन चक्यात अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने हमें ना केवल कैमरे की आंख से दुनिया देखना सिखाया, बल्कि उसकी आत्मा को कैद करना भी सिखाया. हम उनके परिवार, मित्रों और सभी शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. उनकी यादों को हम उनके साझा किए गए प्रकाश के माध्यम से जीवित रखेंगे. राधा सर, आप बहुत याद आएंगे. - TEAM PIXEL VILLAGE

फिल्म इंडस्ट्री में भी थी खास पहचान

फोटोग्राफर होने के साथ-साथ राधाकृष्णन चक्यात एक बेहतरीन अभिनेता भी थे. उन्होंने दुलकर सलमान की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘चार्ली’ में डेविड का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.

दुलकर सलमान ने जताया शोक

साउथ के मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा:- हमारी मुलाकातें और बातचीत हमेशा मेरे साथ रहेंगी.— दुलकर सलमान

राधाकृष्णन चक्यात के निधन की खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और फोटोग्राफी समुदाय शोकाकुल है. उन्होंने जिस संवेदनशीलता और दृष्टिकोण से कला को समझा और सिखाया, वो आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. राधाकृष्णन चक्यात को श्रद्धांजलि देते हुए उनके लाखों प्रशंसक सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा कर रहे हैं. एक शिक्षक, कलाकार और मार्गदर्शक के रूप में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

calender
23 May 2025, 07:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag