Video: एनुअल फंक्शन पर नेपाली छात्र ने दी ऐसी स्पीच, Hitler से कंपेयर करने लगे लोग
Nepali student speech: सोशल मीडिया पर नेपाल के एक छात्र की स्पीच तेजी से वायरल हो रही है. स्कूल के एनुअल फंक्शन में दिए गए इस जोशीले भाषण को सुनकर यूजर्स ने इसकी तुलना हिटलर के भाषणों से कर दी. आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित इस स्पीच ने इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी है.

Nepali student speech: सोशल मीडिया अकसर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ स्पीच इतनी मजेदार होती हैं कि लोग हंस पड़ते हैं, तो कुछ इतनी प्रभावशाली कि हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. इन दिनों नेपाल के एक छात्र का जोशीला भाषण इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में इस छात्र ने नेपाल के विकास और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए ऐसा भाषण दिया कि लोग उसे हिटलर से कंपेयर करने लगे.
नेपाल के होली बेल स्कूल के छात्र अभिस्कार राउत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने देश के भविष्य, विकास और आत्मनिर्भरता पर ज़ोर देते हुए लोगों को जागरूक होने का संदेश दे रहा है. भाषण में उसकी ओजस्वी वाणी और आत्मविश्वास को देखकर लोग हैरान रह गए हैं.
This Nepali student's speech is killing me😭 pic.twitter.com/kLZMVGUrXs
— BawaQadra333 (@rajput_mangral) March 13, 2025
जोशीले अंदाज ने लोगों को किया हैरान
अभिस्कार राउत ने अपनी स्पीच में नेपाल के प्राकृतिक संसाधनों, संस्कृति और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया. उसने कहा कि नेपाल को अपने संसाधनों पर भरोसा करना चाहिए और देश के विकास के लिए आत्मनिर्भर बनना चाहिए. इस दमदार स्पीच में उसने सरकार और जनता दोनों को देश के उज्जवल भविष्य के लिए एकजुट होने की अपील की.
लोगों ने हिटलर से किया कंपेयर
दो मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो में अभिस्कार का अंदाज देखकर कई यूजर्स को हिटलर की याद आ गई. दरअसल, इतिहास के सबसे बड़े तानाशाहों में गिने जाने वाले एडोल्फ हिटलर की भाषण देने की शैली भी कुछ ऐसी ही थी. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह छात्र बिल्कुल हिटलर की तरह स्पीच दे रहा है.
क्या थी स्पीच?
अपने भाषण में अभिस्कार ने खुद को होली बेल स्कूल का हेड बॉय बताया और नेपाल की स्थिति, इतिहास और गौरव पर प्रकाश डाला. उसने कहा कि, "मैं यहां एक नए नेपाल के निर्माण का सपना लेकर खड़ा हूं, मेरे अंदर जुनून की आग जल रही है, लेकिन मेरा दिल भरा है, क्योंकि यह सपना दूर होता दिख रहा है." उन्होंने नेपाल की राजनीति और आर्थिक हालात पर भी चर्चा करते हुए कहा कि देश बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है.
लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "हिटलर पुनर्जन्म ले चुका है." जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह स्पीच हिटलर के भाषण की तरह लग रही है." हालांकि, कुछ यूजर्स का मानना है कि अभिस्कार की स्पीच हिटलर की नहीं, बल्कि चार्ली चैपलिन की मशहूर फिल्म The Great Dictator से प्रेरित है. इसे देखकर एक यूजर ने लिखा, "डरा दिया इसने मुझे यार, हिटलर का बाप है ये स्पीच देने में." वहीं, एक अन्य ने कहा, "भविष्य का नेता जाग रहा है."


